पेज

गुरुवार, 2 सितंबर 2010

हे कृष्ण …!

हे  कृष्ण …!


संगीता स्वरूप

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजभाषा हिन्दी परिवार की तरफ़ से आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

हे  कृष्ण -

आओ  तुम एक बार

लेकर  कल्की  अवतार!

 

पापों का नाश कर  तुमने

पापियों को मुक्ति  दी

आज पापों के बोझ से

अवनि  है धंस रही

फ़ैल  रहा दसों दिशाओं में

अपरिमित  भ्रष्टाचार

हे कृष्ण -

तुम आओ  एक बार !

 

सतीत्व  की रक्षा को तुमने

था स्वयं को अर्पित किया

आज यहाँ हर चौराहे पर

स्त्रीत्व  खंडित  हो रहा

संवेदनाएं  प्रस्तर हुयीं

हुआ  असीमित व्याभिचार

हे कृष्ण -

आओ तुम एक बार !

 

धर्म रक्षा  हेतु तुमने

श्राप गांधारी का लिया

आज धरती पर है

अधर्म का दिया  जला

धर्मांध बने हुए सब

कर रहे एक दूजे पर प्रहार

हे कृष्ण -

आओ तुम एक बार !

ले कर कल्की अवतार!!

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजभाषा हिन्दी परिवार की तरफ़ से आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

28 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर!!

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  2. aaj se samay ke sandarbh me achhi guhar.. sunder rachna... samay kee chinta to jatati hui

    जवाब देंहटाएं
  3. श्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर सुन्दर प्रस्तुति...ढेर सारी बधाइयाँ !!

    ________________________
    'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
    बहुत बढ़िया ! उम्दा प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर रचना …………। हर मन की पुकार्।
    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  6. जय कन्हैय्या लाल की........ !
    जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभ-कामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  7. ....जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!.... सब मंगलमय हो!

    जवाब देंहटाएं
  8. krishn aao.... karo sakaar apni baat-
    yada yada hi dharmasya glanirbhavti bharat abhyuthanam dharmasya tdatmanam srijamyaham

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर प्रस्तुति। सबको मेरी तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये ।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति...
    जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छी कविता और साथ में लगी बाल गोपाल की तस्वीर अत्यंत आकर्षक और मनमोहक है ।

    जवाब देंहटाएं
  12. संगीता ,

    कितना सुखद संयोग है मेरी कल की कविता और आज तुम्हरी जुड़वाँ बहनें लग रही हैं बस एक दूसरे से रंग रूप में अलग हो गयीं है.
    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  13. श्री कृष्ण जन्माष्ठमी की बहुत-बहुत बधाई, ढेरों शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही शानदार
    भगवान जी से मेरे जैसे अज्ञानी के लिए भी कुछ मांग लीजिएगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत अच्छी कविता!

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत अच्छी कविता।
    आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन दिवस पर हार्दिक
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  18. सुंदर अभिव्यक्ति.

    आप सब को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  19. संगीताजी बहुत ही सार्थक एवं सारगर्भित रचना है आपकी ! कुछ इसी तरह की शिकायत मुझे भी हुई थी कृष्णकन्हैया से इसलिए एक रचना ने आकार लिया था मन में ! लिंक नीचे दे रही हूँ ! अवश्य पढियेगा ! सुन्दर प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन !



    http://sudhinama.blogspot.com/2009/12/blog-post_10.html

    जवाब देंहटाएं
  20. मनभावन कविता और साथ में चुने गए चित्र |बधाई |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति श्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर सुन्दर प्रस्तुति पर हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति श्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर सुन्दर प्रस्तुति पर हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  23. didi
    aao tum ek bar
    ye aahwahn hi aapki vygrta ko ingit krne me smrth hai .shayd ye hr bhkt ki aawaj hai . bhavna ke astr pr is viratta ke liye bhut bhut bdhai .

    जवाब देंहटाएं
  24. जन्माष्टमी पर बाल-कृष्ण की झांकी दिखा कर आपने मन हर्षित कर दिया.धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें