पेज

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

अहम्


ये आसमान और मेरे अरमान
दूरी दोनों की एक जितनी सम्भव
जब - जब आसमान तक निगाह उठी
अरमानों का रेला सामने चला आता है।


ये तारे और मेरी चाहतें
दोनों की एक जितनी संख्या सम्भव
जब - जब तारे गिनने की कोशिश की
मेरी चाहतों का ढेर लग जाता है।






ये नदिया और मेरी कल्पनाएँ
दोनों का स्वभाव एक जैसा सम्भव
जब - जब लहरों को गिनना चाहा
मेरी कल्पना का समुद्र सामने आ जाता है ।




तुम और मैं , मैं और तुम
एक जैसे सम्भव
जब भी तुम तक पहुँचने की कोशिश की
मेरा " मैं " मेरे सामने आ जाता है|



संगीता स्वरुप

19 टिप्‍पणियां:

  1. आपको पढना एक सुखद अहसास होता है . कल्पनाओ के लोक में विचरण करते हुए भी पांव धरती पर होते है और . क्या लिखूं ?

    जवाब देंहटाएं
  2. आज तो बडी ही ज़बरदस्त रचना लिखी है……………गज़ब के भाव और अहम का चित्रण बखूबी किया है……………बहुत पसन्द आई।

    जवाब देंहटाएं
  3. ओह हो आज तो एक एक शब्द हकीकत सा लिख डाला है और चित्रों का साथ उन्हें और भी प्रभावी बना रहा है .
    बहुत अच्छी लगी ये रचना.

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है? बहुत खूबसूरती से तुलना कर गयी और भावों को उतर दिया सबके दिल में.
    बहुत सुंदर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  5. ये नदिया और मेरी कल्पनाएँ
    दोनों का स्वभाव एक जैसा सम्भव
    जब - जब लहरों को गिनना चाहा
    मेरी कल्पना का समुद्र सामने आ जाता है ।
    aapki soch paripakw kahun yaa tarashi hui

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह वाह वाह ! कमाल के साम्य ढूंढ निकाले आज तो संगीता जी ! बेहद खूबसूरत पन्क्तियाँ हैं ! आज लगता है सबके जज़्बात आपकी कलम से कागज़ पर उतर आये हैं ! बहुत ही सुन्दर रचना है ! बधाई और शुभकामनायें स्वीकार करिये !

    जवाब देंहटाएं
  7. चारों कवितायें चित्रों के अनुरूप ,अर्थपूर्ण हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छी लगी ये रचना

    "मेरे मैं" की बात अच्छी लगी.सच क्यों ये जब तब आगे आ ही जाता है. कब नियंत्रण करना सीख पायेगे

    जवाब देंहटाएं
  9. चारो कवितायेँ सुन्दर हैं... छोटी कविता लेकिन बहुत प्रभावपूर्ण.. खास तौर पर अंतिम कविता...

    जवाब देंहटाएं
  10. मानवीय वासनाओं का अन्तरिक्ष बनाते हुए , सुखद अनुभूति

    जवाब देंहटाएं
  11. तुम और मैं , मैं और तुम
    एक जैसे सम्भव
    जब भी तुम तक पहुँचने की कोशिश की
    मेरा " मैं " मेरे सामने आ जाता है|
    ehsas aur aham ka sunder mishran....

    जवाब देंहटाएं
  12. ये नदिया और मेरी कल्पनाएँ
    दोनों का स्वभाव एक जैसा सम्भव
    जब - जब लहरों को गिनना चाहा
    मेरी कल्पना का समुद्र सामने आ जाता है ।
    ...wah!waah!...kyaa baat hai!

    जवाब देंहटाएं
  13. अद्भुत सामंजस्य स्थापित किया है प्रकृति और मानव हृदय की भावनाओं के मध्य... और अंत में एक कड़वा सच!! बहुत अच्छी प्रस्तुति!!

    जवाब देंहटाएं
  14. तुम और मैं , मैं और तुम
    एक जैसे सम्भव
    जब भी तुम तक पहुँचने की कोशिश की
    मेरा " मैं " मेरे सामने आ जाता है|
    --
    सभी शब्दचित्र सशक्त और सुन्दर हैं!

    जवाब देंहटाएं
  15. एक ही तार में पिरोए चारों खंड सार्थक हैं ,केन्द्रीय भाव की गहनता द्योतित करते हुए.
    सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  16. ॐ नमः सिवाय
    महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें