पेज

रविवार, 20 नवंबर 2011

ऐ वतन याद है किसने तुझे आज़ाद किया?

आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की कविताएं-4IMG_0596

 

ऐ वतन याद है किसने तुझे आज़ाद किया? 

 

ऐ वतन याद है किसने तुझे आज़ाद किया ?
कैसे आबाद किया ? किस तरह बर्बाद किया ?

कौन फ़रियाद सुनेगा, फलक नहीं अपना,
किस निजामत ने तुझे शाद या नौशाद किया ?

तेरे दम से थी कायनात आशियाना एक,
सब परिंदे थे तेरे, किसने नामुराद किया ?

तू था ख़ुशख़ल्क, बुज़ुर्गी न ख़ुश्क थी तेरी,
सदाबहार, किस औलाद ने अजदाद किया ?

नातवानी न थी फ़ौलाद की शहादत थी,
किस फितूरी ने फ़रेबों को इस्तेदाद किया ?

ग़ालिबन था गुनाहगार वक़्त भी तारीक़,
जिसने ज़न्नत को ज़माने की जायदाद किया ?

माफ़ कर देना ख़ता, ताकि सर उठा के चलूँ,
काहिली ने मेरी शमशेर को शमशाद किया ?

8 टिप्‍पणियां:

  1. सुना है कि आचार्य जी ने संस्कृत और अंग्रेजी में भी गजलें कही हैं…

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर .. आचार्य जी की की रचना में देश की हालत पर रोष है... मनोज जी धन्यवाद ..

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके पोस्ट पर आकर अच्छा लगा । मेरे नए पोस्ट शिवपूजन सहाय पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. आचार्य जी की प्रस्तुति सोचने पर मजबूर करती है ..

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें