-- हरीश प्रकाश गुप्त
नव वर्ष की शुभ्र ज्योत्सना,
द्युतिमय कर दे जीवन को
अजस्र उत्स सी बहे अहर्निश
वैभव, सुख, खुशियाँ भरने को,
अदिति-विवस्वत की छाया में
आगत ने अवसान कर दिया
विगत वर्ष का, अन्तराय का
गहन विवर में, शून्य विजन में,
नव वसंत की नूपुर ध्वनि-सी
स्मृतियाँ अवशेष रह गईं
मधुरिम-मधुरिम, सुखद सलोनी
मन आंगन के कोमल थल में,
अखिल शून्य के तारों के संग
दिन-ऋतु-प्रकृति मुक्त हँस खेली
जन-मन को अभिसिंचित करने
चहुँदिश में समृद्धि बिखेरी ।
000
सुन्दर पंक्तियाँ.
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक शुभकामनाये.
... shubhaa-shubh nav varsh - 2011 !!
जवाब देंहटाएंशानदार स्वागत गीत है नववर्ष का!!
जवाब देंहटाएंइस प्रस्तूतिकरण के लिये आभार,मनोज जी एवं शुभकामनाएँ।
sunder nirmal bhaavo aur shabdo me guthi acchhi rachna.
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक शुभकामनाये
बहुत सुन्दर भाव और भाषा ....नव वर्ष का स्वागत ..
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की शुभकामनायें
सुन्दर भाव और भाषा सुन्दर पंक्तियाँ.
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक शुभकामनाये.
वाह! सुन्दर प्रस्तुति्करण्।
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक शुभकामनाये.
बहुत बधाई ःःःः सभी पाठकों को मेरी ओर से वर्ष 2011 की शुभकामनाऐं
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन प्रस्तुति ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
.
सुन्दर पंक्तियाँ.
जवाब देंहटाएंनए साल की हार्दिक शुभकामनाये
अच्छी कविता... नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है
जवाब देंहटाएंमैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा
बेहद खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
जवाब देंहटाएंअनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
तय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को भी सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
सुंदर प्रस्तुति......नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.
जवाब देंहटाएंसुंदर अभिव्यक्ति
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं
चुड़ैल से सामना-भुतहा रेस्ट हाउस और सन् 2010 की विदाई
बहुत अच्छी रचना. नववर्ष की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंजितनी सुंदर पंक्तियाँ.. उतनी ही सुंदरता से भरा रहे आपका जीवन.. गुप्त जी! शुभकाम्नाएँ!!
जवाब देंहटाएंआप सभी के लिए नव वर्ष मंगल हो।
जवाब देंहटाएंनववर्ष स्वजनों सहित मंगलमय हो आपको । सादर - आशुतोष मिश्र
जवाब देंहटाएं