विरासत
संगीता स्वरुप ( गीत )
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
मुझे मात मिली
तुम एक और मात दे दोगे
तो कोई बात नही ।
दिल का सागर भरा है
गम की लहरों से
तुम एक और लहर मिला दोगे
तो कोई बात नही।
धूल का गुबार ही
मेरी किस्मत में लिखा है
खुशियों के पीछे तुम भी
उसमें एक ज़र्रा मिला दोगे
तो कोई बात नही।
प्यासा दिल पानी की चाह में
न जाने कहाँ कहाँ भटक गया
तुम भी पानी दे कर छीन लोगे
तो कोई बात नही ।
हालत के हाथों मैं अक्सर
हो जाती हूँ मजबूर
तुम और मजबूर बना दोगे
तो कोई बात नही |
मेरी ज़िन्दगी की किरणों में
कहीं कोई चमक बाकी थी
तुम उसको भी छीन लोगे
तो कोई बात नही ।
इस उजाड़ , वीरान सी ज़िन्दगी से
क्या शिकवा ?
तुम नेह का बादल हटा दोगे
तो कोई बात नही।
बस बात है तो केवल इतनी कि
गर हो मेरी ज़िन्दगी में
कोई चाहत , तम्मनाएं औ खुशी
वो सब तुझे मेरी विरासत में मिलें
ज़िन्दगी की इस कठोर धरती पर
तेरे लिए खुशी का हर फूल खिले .
प्रेम में समर्पित भाव से लिखी कविता. आशा है स्वस्थ हो रही होंगी तेज़ी से.
जवाब देंहटाएंतुम भी पानी दे कर छीन लोगे
जवाब देंहटाएंतो कोई बात नही । हालत के हाथों मैं अक्सर
हो जाती हूँ मजबूर
तुम और मजबूर बना दोगे
समपर्ण की भावना में लिपटी हुई रचना . बधाई
ख़ूबसूरत...हमेशा की तरह
जवाब देंहटाएंजिंदगी की कठोर धरती पर खुशियों के फूलों के खिलने की आपकी शुभकामना दिल को छू गयी . अच्छी कविता. अच्छा प्रस्तुतिकरण. आभार .
जवाब देंहटाएंकष्ट में व्यक्त होते मनोभावों का चित्रण . आशा है आप को स्वास्थ्य लाभ तेजी से हो रहा है
जवाब देंहटाएंउफ़ क्या चाहत है …………क्या विरासत है…………प्रेम हो तो ऐसा…………समर्पण के भावो से लबरेज़ कविता।
जवाब देंहटाएंजब कर दिया समर्पित तो किसी भी बात में कोई बात नहीं.
जवाब देंहटाएंबेहद भावपूर्ण .
prem mein poorn samarpan aur santushti ,badhaayi
जवाब देंहटाएंI wanted to let you know you wrote a great article.
जवाब देंहटाएंजगजीत सिंह आधुनिक गजल गायन की अग्रणी है.एक ऐसा बेहतरीन कलाकार जिसने ग़ज़ल गायकी के सारे अंदाज़ बदल दिए ग़ज़ल को जन जन तक पहुचाया, ऐसा महान गायक आज हमारे बिच नहीं रहा,
उनके बारे में और अधिक पढ़ें : जगजीत सिंह
bahut khub!! di kya ho gaya aapko...
जवाब देंहटाएं