सोमवार, 27 जून 2011

कुछ क्षणिकाएँ


वक्त के साथ
पकड़ लिए थे
मैंने कुछ जुगनू
लेकिन उनकी रौशनी
छुप गयी
वक्त की गर्द में ..

भाषा हो 
मौन की ,
एहसास हों
ज़िंदगी के
व्यवहार में थोड़ी
गहराई लाइए
भावनाएं हो जाएँ
न कहीं दूषित
इसलिए मुझे
शब्द नहीं चाहिए .
 
आँख से
इस कदर
पानी गिरा
कि
लोग समझे
ज़बरदस्त
मानसून
आया है .

पलकों को 
निचोडने की
कोशिश में
समा गयी
हाथों में
सूखी रेत
तब जाना कि
आँखें मेरी
रेगिस्तान बन गयी हैं
संगीता स्वरुप

24 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक सुन्दर भाव कणिकाएं ,ऐसा ही होता है जुगनू ही मिलतें हैं मार्ग में पर बला के खूबसूरत लगतें हैं ,आस बंधातें हैं ज़िन्दगी की .

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी क्षणिकाएं सारगर्भित है बधाई .....

    जवाब देंहटाएं
  3. पलकों को
    निचोडने की
    कोशिश में
    समा गयी
    हाथों में
    सूखी रेत
    तब जाना कि
    आँखें मेरी
    रेगिस्तान बन गयी हैं

    bahut sunder kshanikaayen sangeeta ji...

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब एहसास इतने शक्तिशाली होते हैं जिन्हें व्यक्त करने के लिये सच ही शब्द नही चाहिये होते व्यवहार सब कुछ बता देता है। सुन्दर क्षणिकाओं के लिये बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. वक्त के साथ
    पकड़ लिए थे
    मैंने कुछ जुगनू
    लेकिन उनकी रौशनी
    छुप गयी
    वक्त की गर्द में ..aapki kalam me we kaundh rahe , bahut hi khoobsurat panktiyaan

    जवाब देंहटाएं
  6. दिल से निकली ...सुंदर क्षणिकाएं ....
    abhar.

    जवाब देंहटाएं
  7. सचमुच शब्दों के जुगनू बिखेर देती हैं आप जो बूँदों-बरसातवाली पृष्ठभूमि पा कर और आकर्षक लगते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  8. इतनी दुखी दुखी बाते आखिर आप लोग कैसे कर लेते हैं? मुझे क्षमा करना, मैं तो विपरीत परिस्थिति में भी स्‍वयं को कमजोर नहीं पाती।

    जवाब देंहटाएं
  9. जुगनुओं से मिली रोशनी, मौन की भाषा, आँसुओं की बारिश और आँखों के रेगिस्तान हृदय की व्यथा बखूबी बयान कर रहे हैं ! बहुत ही सक्षम एवं भावपूर्ण क्षणिकायें हैं संगीता जी ! आपकी लेखनी को नमन !

    जवाब देंहटाएं
  10. कभी निःशब्द मौन तो कभी अश्रुहीन रेगिस्तान नयन, जीवन सत्य है

    जवाब देंहटाएं
  11. चारों क्षणिकाएँ अम्न को मोह लेती हैं.. वक़्त के जुग्नुओं से लम्हे हों (हम भूल जाते हैं कि इन पर जमी गर्द कभी कभी सदियों तक नहीं हट पातीं, भूल हमारी है कि हम गर्द जमने ही क्यों देते हैं), मौन का मुखर सम्वाद हो, आँसुओं की बाढ हो या आँखों का रेगिस्तान!!

    बहुत ही खूबसूरत एक्सप्रेशन!!

    जवाब देंहटाएं
  12. सारगर्भित भावों से परिपूर्ण क्षणिकायें ..... सादर !

    जवाब देंहटाएं
  13. कौन सी पकडूँ और कौन सी छोडूँ……………हर क्षणिका गहन वेदना की अनुभूती है।

    जवाब देंहटाएं
  14. हृदयस्पर्शी क्षणिकाएं। भावनाओं को भर दिया है इनमें आपने।

    जवाब देंहटाएं
  15. जुगनू की रोशनी का नि:शब्द मौन
    आँसू बहाता मरुथल में कौन.
    सभी क्षणिकायें एक से बढ़ कर एक.

    जवाब देंहटाएं
  16. पलकों को निचोडने की कोशिश में
    समा गयी हाथों में सूखी रेत
    तब जाना कि आँखें मेरी
    रेगिस्तान बन गयी हैं ..

    बहुत खूब ... कितनी गहराई लिए हैं सब क्षणिकाएं ... और इन चार लाइनों में तो उदासी की दास्तान लिखी हुयी है ...

    जवाब देंहटाएं
  17. गहरी भावपूर्ण क्षणिकाएं. तस्वीरों के साथ और भी प्राभावशाली हो गई हैं.

    जवाब देंहटाएं
  18. Mumma...

    wo maun waali kshanika bahut pasand aayi mujhe to..:)

    badhayi shadhaayi.....:)

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें