मंगलवार, 6 जुलाई 2010

रघुवीर सहाय की कविताएं

रघुवीर सहाय
जन्म : 9 दिसम्बर 1929
मत्यु : 30 दिसम्बर 1990
शिक्षा : अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए.
वृत्ति : ‘प्रतीक’ में सहायक संपादक, आकाशवाणी, दिल्ली के समाचार विभाग में उप-संपादक, नवभारत टाइम्स में विशेष संवाददाता, ‘दिनमान’ में पहले समाचार संपादक फिर संपादक।
रचनाएं :
कविता संग्रह : सीढ़ियों पर धूप में, आत्महत्या के विरुद्ध, हंसो-हंसो जल्दी हंसो, लोग भूल गए हैं, कुछ अते और कुछ चिट्ठियां
कहानी संग्रह : रास्ता इधर से है, जो आदमी हम बना रहे हैं
निबंध संग्रह : लिखने का कारण, ऊबे हुए सुखी, वे और नहीं होंगे जो मारे जाएंगे, भंवर लहरें और तरंग, शब्द शक्ति, यथार्थ
अनुवाद : मेकबेथ और ट्रेवेथ नाइट, आदि।

कविताओं के लिंक

सभी लुजलुजे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें