सोमवार, 20 सितंबर 2010

समझ का फेर

समझ का फेर

संगीता स्वरुप

कब तक वो इस छोटे से कमरे में अकेली बैठे ? `देखूं बाहर क्या हो रहा है,’ यही सोच कर वो रसोई में पहुँची. अचानक उसके हाथ से काँच का गिलास गिर कर टूट गया.

बहू कि कर्कश आवाज़ आई - “क्या हुआ?”

वो सहमी सी खड़ी थी यही सोचती हुई कि `पहले बहू आएगी फिर बेटा.’

यही हुआ . बहू आग्नेय नेत्रों से देख रही थी!

बेटा झुंझला के बोला - "माँ ! तुमको कितनी बार कहा है कि अपने कमरे में रहा करो . कुछ ना कुछ तोड़ - फोड़ करती रहती हो , ये नही कि आराम से कमरे में बैठो . पर तुमको कुछ समझ आए तब ना. "

बचपन में ना जाने क्या क्या तोड़ दिया करता था . जब ये बोलना भी नही सीखा था तब इसकी बात मैं इशारे से समझ जाती थी , आज कह रहा है कि मैं इसकी बात समझती नही .यह सोचते सोचते उसके कदम अपने कमरे की ओर बढ़ गये --

34 टिप्‍पणियां:

  1. संगीता दी का छोटा छोटा कबिता अऊर नज़्म के तरह ई छोटा कहानी भी गहरा भाव लिए हुए है... बरिश्ठ नागरिक को समाज में सम्मान दिलाने का बात करने वआले लोगों के अपने घर में क्या दुर्दसा है उनके अपने बृद्ध माँ बाप का..यह लघु कथा उद्वेलित करता है!!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना .. दिल को छू गयी ये बातें!!

    जवाब देंहटाएं
  3. लेखिका ने इस लघुकथा की कहानी द्वारा हमारे घर परिवार की तल्ख़ वास्तविकता को सहज ढ़ंग से बेपर्द करती हुई प्रतिरोध के रूप में सामने आती हैं और पाठक में साहस की सृष्टि करती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. Sangita ji bahut achchhi kahani. Vartman me badlate huye parivesh par aapane bahut achchha likha hai.

    Laghu katha lagatar likhen.

    aabhar...............

    जवाब देंहटाएं
  5. वक्त का भी फ़ेर है और समझ का भी………………अच्छी लघु कथा।

    जवाब देंहटाएं
  6. "समझ का फेर" अच्छी लघु कथा है। बहुत सीधी सरल भाषा. एक नारी मन व उसकी व्यथा.

    जवाब देंहटाएं
  7. सन्गीता जी आपने तो आज के समय मे बुजुर्गो की स्थिती को छोटी सी कथा मे अभिव्यक्त कर दिया... बहुत सुन्दर !मार्मिक !

    जवाब देंहटाएं
  8. सब वक्त वक्त की बात है ..ये बेटा बहु भी कभी इसी कगार पर होंगे.
    बहुत अच्छी कहानी.

    जवाब देंहटाएं
  9. aaj is mod par hain ....
    kal jeevan sandhya mein apni bhi wahi sthiti hogi...
    samajh ke pher apne upar bhi waise hi aaropit honge... ye kyun bhool jate hain log!
    marmsparshi rachna!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही अच्छी लघु कथा...जीवन की विसंगतियों को उजागर करती हुई

    जवाब देंहटाएं
  11. बच्चे तुच्छ सामान तोड़ने पर माँ को बोलते है , लेकिन ये नहीं समझते की उसने अपने माँ का क्या तोड़ दिया.

    जवाब देंहटाएं
  12. ...कितनी दयनीय परिस्थिति में जी रही है वह!...बहू-बेटे को गिलास टूट्ने का दुःख है...लेकिन यह नही पूछ रहे कि.." मां, आपके हाथ में कांच तो नही चुभ गया?" ...सार्थक लघुकथा!
    ....बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर कहानी हकीक़त को बयाँ करती हवी.. सच है कि जब बचपन था तब उनकी तुतली भाषा को भी माँ बाप प्रेम से समझते और बच्चे किसी चीज के बारे में बार बार पूछे तो उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिए उस चीज की बारे में बच्चे को उतनी ही बार बताते ... बच्चो में क्या उतना धेर्य है आज..

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर कहानी हकीक़त को बयाँ करती हवी.. सच है कि जब बचपन था तब उनकी तुतली भाषा को भी माँ बाप प्रेम से समझते और बच्चे किसी चीज के बारे में बार बार पूछे तो उनकी जिज्ञासा शांत करने के लिए उस चीज की बारे में बच्चे को उतनी ही बार बताते ... बच्चो में क्या उतना धेर्य है आज..

    जवाब देंहटाएं
  15. माता-पिता तो जिंदगी भर बच्चों की हर गलती को मुआफ़ ही करते हैं लेकिन वही बच्चे कैसे-कैसे दिन दिखाते है कि बुजुर्गों की जीने की इच्छा ही मर जाती है। कमोबेश यही हालत है आज के बुजुर्गों की...दिल को छूती लघु कथा...बहुत अच्छी...

    जवाब देंहटाएं
  16. पारिवारिक विसंगतियों और असामंजस्य को उजागर करती बहुत ही मर्स्पर्शी लघु कथा ! कभी कोई अशक्त होते हाथ, धुँधली पड़ती नज़र और काँपते पैरों की विवशता को क्यों नहीं समझता ? लोगों के मन संवेदनाएं क्यों इस तरह मर जाती हैं ? यही भविष्य उनका भी हो सकता है जो अपने माता पिता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करते हैं ! आँखें खोलने वाली पोस्ट !

    जवाब देंहटाएं
  17. इस लघु कथा ने इतने थोड़े से शांदों में वह उजागर कर दिया , जिसको शायद आज कुछ घरों की सभ्यता में शामिल कर लिया गया है. लेकिन उस माँ के मनोभावों को जो उकेरा है सिर्फ चंद शब्दोंमें वह काबिलेतारीफ है.

    जवाब देंहटाएं
  18. सभी पाठकों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने इस लघु कथा को सराह कर मेरा हौसला बढ़ाया ...

    वैसे मैं कथा और कहानियों की विधा में लिखना नहीं जानती हूँ ...आप सबकी प्रतिक्रिया से नयी प्रेरणा मिली है ..

    जवाब देंहटाएं
  19. @ संगीता जी,
    अभिव्यक्ति का माध्यम कोई हो बात दिल की दिल से निकले और दिल को छुए। चाहे गद्य हो, या पद्य। पर एक कवयित्री जब गद्य लिखती है तो कविता से कम होती है क्या! इस अमोल प्रस्तुति के लिए साधुवाद।

    जवाब देंहटाएं
  20. मां अपने बच्चों के न जाने कितनी गलतियों को माफ कर देती है पर वही बच्चें जब बड़े हो जाते हैं तो अपने मां-बाप की एक भी गलती को माफ करने को तैयार नहीं होते ............ कड़वा सत्य है ।

    जवाब देंहटाएं
  21. उफ्फ्फ.... उस छोटी से कथा में आपने गहरे जज्बातों में आंधी का अहसास करा दिया हैं. बहुत ही बदनसीब होती है ऐसी औलाद!

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत अच्छी लगी यह लघुकथा |बहुत कुछ कह गई
    बधाई
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत अच्छी लघु कथा...हर नयी पीढ़ी पुराणी पीढ़ी को पढ़ाना चाहती है...और भूल जाती है की वही उसके गुरु हैं.

    सुंदर कथा.

    जवाब देंहटाएं
  24. एक संवाद मेरी ओर से भी -

    बूढ़ी माँ ,भोजन समाप्त कर चुकी थीं .
    उन्होंने प्लेट में बची रोटी की पपड़ियाई कोरें अलग उठा लीं और कमरे से बाहर चल दीं ,
    तभी एक तीखा स्वर आया- काहे अम्माँ जी ,ये सूखे टुकड़े ,पड़ोसिन को दिखलावे जाय रही हो.
    वे ठिठक गईँ- नाहीं बहू,नाहीं.हम काहे किसी को दिखाएंगी .बेकार अन्न फिंके सो हम तो चिरैयन को डाल रहीं थीं .

    (मेरा कंप्यूटर खराब हो गया था,ठीक होने के बाद कुछ विराम चिह्न नहीं आ रहे हैं प्रश्न-चिह्न ,इनवर्टेड-कामा वगैरा त्रुटियाँ क्षमा करें .

    जवाब देंहटाएं
  25. एक संवाद मेरी ओर से भी -

    बूढ़ी माँ ,भोजन समाप्त कर चुकी थीं .
    उन्होंने प्लेट में बची रोटी की पपड़ियाई कोरें अलग उठा लीं और कमरे से बाहर चल दीं ,
    तभी एक तीखा स्वर आया- काहे अम्माँ जी ,ये सूखे टुकड़े ,पड़ोसिन को दिखलावे जाय रही हो.
    वे ठिठक गईँ- नाहीं बहू,नाहीं.हम काहे किसी को दिखाएंगी .बेकार अन्न फिंके सो हम तो चिरैयन को डाल रहीं थीं .

    (मेरा कंप्यूटर खराब हो गया था,ठीक होने के बाद कुछ विराम चिह्न नहीं आ रहे हैं प्रश्न-चिह्न ,इनवर्टेड-कामा वगैरा त्रुटियाँ क्षमा करें .

    जवाब देंहटाएं
  26. कहानी छोटी होकर भी बहुत तथ्यपूर्ण और पारिवारिक यथार्थ को दर्शाने वाली है ।

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें