लौटे थे राम वनवास से इसलिए हम दीपावली मनाएंगे और अपने अंतस के राम को वनवास दे आयेंगे । बिजली से चमकते अपने घर में और दिए जलाएंगे पर किसी गरीब की अँधेरी कोठरी में एक दिया भी नहीं रख पायेंगे । जिनके भरे हों पेट पहले से उन्हें और मिष्टान्न खिलाएंगे लेकिन भूखे पेट किसी को हम भोजन नहीं कराएँगे पटाखे चलाएंगे फुलझडी छुटायेंगे और इसी तरह से हर साल दीपावली मनाएंगे संगीता स्वरुप |
यही करते आ रहे हैं यही करते रहेंगे । कविता अच्छी लगी ।
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना!
जवाब देंहटाएंसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
आपको और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !
जवाब देंहटाएंजिनके बाक्स टिप्पणियों से भरे हों
जवाब देंहटाएंउन्हें और टिप्पणी दे आएंगे
खाली बॉक्स पडें है कितने
उनको छूकर आ जाएंगे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
bahoot kuchh sonchane ko mazboor karti hui behatareen kavita.......deepavali ki hardik shubh kamnayen
जवाब देंहटाएंाच्छी रचना के लिये बधाई। आपको और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंantas ke ram ko bhi vanwas kyun ?
जवाब देंहटाएंsab miljul saath rahenge aur raushni utsav manayenge...
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
जवाब देंहटाएंहरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार
यही तो हो रहा है हमेशा……………सोचने को मजबूर करती है आपकी ये रचना।
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
दिपावली विषयक सुंदर रचना!...दिपावली की ढेरों शुभ कामनाएं!
जवाब देंहटाएंपर किसी गरीब की
जवाब देंहटाएंअंधेरी कोठरी में
एक दिया भी
नहीं रख पाएंगे।
अंतर्मन से अभिव्यक्त की गई गहन अर्थयुक्त कविता।
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।
सही बात है हर साल यही करते आये हैं और यही करेंगे .
जवाब देंहटाएंदिवाली की हार्दिक शुभकामनाये.
कितनी तिक्त व्यंग्योक्तियाँ हैं ये...! बधाई!
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !
सोचने को मजबूर करती है आपकी ये रचना।
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
जिनके भरे हों
जवाब देंहटाएंपेट पहले से
उन्हें और
मिष्टान्न खिलाएंगे
लेकिन भूखे पेट
किसी को हम
भोजन नहीं कराएँगे ...
sateek vyang !
.
काश इसे पढ़ कर ही किसी की सोच बदल जाए और अपने में कुछ बदलाव ले आयें.
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना.
आप सब को दीपावली की शुभकामनाएं.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंAap jahan bhi Rahe Aabad Rahe,
जवाब देंहटाएंVaibhav Sukh Shanti Saath Rahe,
Punit hriday se kahata hu,
Jag ki khusiyan sada Pas rahe.
Wish you a Happy and prosperous Diwali.
ओफ्फोह!संगीता दी,इतनी भी तल्ख़ी भी अच्छी नहीं... ऐसे लोग अगर दस हैं तो सौ लोग उनसे उलट भी हैं... दीवाली पर अंधेरा मिटे और प्रकाश फैले.. इसी शुभकामनाओं के साथ!!
जवाब देंहटाएंसंगीता दी... झकझोरती हुई कविता और किसी भी पर्व के पीछे छिपी हक़ीक़त को उभारती कविता...
जवाब देंहटाएंआपको भी दीपवाली की हार्दिक शुभकानाएं
जवाब देंहटाएंमीठे शब्दों में कड़वी हकीकत का बयान करती अच्छी कविता, बशर्ते समाज कुछ सबक ले . बहरहाल रचनाकार का काम समाज को जगाना और झकझोरना है. आपकी यह कविता भी अपना यह फ़र्ज़ निभाती नज़र आ रही है . आभार . ज्योति-पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंमीठे शब्दों में कड़वी हकीकत का बयान करती अच्छी कविता, बशर्ते समाज कुछ सबक ले . बहरहाल रचनाकार का काम समाज को जगाना और झकझोरना है. आपकी यह कविता भी अपना यह फ़र्ज़ निभाती नज़र आ रही है . आभार . ज्योति-पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंबात तो आप सही कह रही हैं. हम वो करते हैं जो जरूरी नहीं है लेकिन वो नहीं करते जिसके लिए जरूरत है. ये तो हमारी समझदारी है कि हम इस युग में व्याप्त रावनों को जानकर भी नजरअंदाज करते रहते हैं. एक भी ऐसे काम नहीं कर पाते कि जिससे सही मायनों में दिवाली सार्थक हो सके. करोड़ों की बारूद में आग लगा कर उड़ा सकते हैं लेकिन इस दिन किसी एक गरीब को भी भरपेट रोटी नहीं खिला पाते हैं. एक गरीब के बच्चे के हाथ में एक पटाखा या मिठाई का एक टुकड़ा नहीं दे पाते हैं.
जवाब देंहटाएंबस सब कुछ 'स्व' के लिए करते हैं , 'पर' की परिभाषा ही भूल गए हैं.