सोमवार, 22 अगस्त 2011

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है


दुष्यंत कुमार त्यागी - 4

इस  नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।

एक   चिंगारी  कहीं  से ढूँढ  लाओ दोस्तों,
इस  दिए में तेल  से भीगी हुई बाती तो है।

एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
आदमी  की पीर  गूंगी ही सही, गाती तो है।

एक चादर  साँझ ने सारे   नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।

निर्वचन  मैदान  में  लेटी हुई  है  जो  नदी,
पत्थरों से,  ओट में  जा-जाके बतियाती तो है।

दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।

17 टिप्‍पणियां:

  1. किसी जन-आंदोलन के लिए दुष्यंत की गज़लें Anthem की तरह जानी जाती हैं!! यह उनमें से एक है!!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सटीक .. जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  3. एक चिंगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तों,
    इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।

    गजल की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले दुष्यंत कुमार त्यागी के गजल किसी भी परिस्थितियों के साथ तादाम्य स्थापित करने में सफल सिद्ध होते हैं । उनके गजल हमारे मन को एक असीम आनंद की अनुभूति से आंदोलित कर जाते हैं । गजल अच्छा लगा।
    धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
    और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।
    bahut sunder prastuti...
    abhar.

    जवाब देंहटाएं
  5. दुष्यंत जी की सशक्त रचना पढवाने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. कुछ हो न हो , खुला और बड़ा हृदय बहुत है ...
    बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
    यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।

    वाह दुष्यंत जी को पढना हमेशा सुखद रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  9. यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है sakaratmak soch...

    जवाब देंहटाएं
  10. सही समय पर पोस्ट की आपने प्यारी गज़़ल।

    जवाब देंहटाएं
  11. हमेशा की तरह दुष्यंत की दुष्यंतता।

    जवाब देंहटाएं
  12. ये आदरणिये दुष्यंत जी त्यागी वही है क्या ? जो संसद मे दक्षिण के किसी सांसद के द्वारा हिंदी का विरोध करने पर संसद की दर्शक दीर्घा से कूद गये उसे पीटने को इस घटना मे इनके हाथ की उंगलिया टूट गयी

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें