रविवार, 26 फ़रवरी 2012

प्रेरक प्रसंग-25 : आश्रम के नियमों का उल्लंघन

प्रेरक प्रसंग-25

प्रेरक प्रसंग – 1 : मानव सेवा, प्रेरक-प्रसंग-2 : सहूलियत का इस्तेमाल, प्रेरक प्रसंग-3 : ग़रीबों को याद कीजिए, प्रेरक प्रसंग-4 : प्रभावकारी अहिंसक शस्त्र, प्रेरक प्रसंग-5 : प्रेम और हमदर्दी, प्रेरक प्रसंग-6 : कष्ट का कोई अनुभव नहीं, प्रेरक प्रसंग-7 : छोटी-छोटी बातों का महत्व, प्रेरक प्रसंग-8 : फूलाहार से स्वागत, प्रेरक प्रसंग-९ : बापू का एक पाप, प्रेरक-प्रसंग-10 : परपीड़ा, प्रेरक प्रसंग-11 : नियम भंग कैसे करूं?, प्रेरक-प्रसंग-12 : स्वाद-इंद्रिय पर विजय, प्रेरक प्रसंग–13 : सौ सुधारकों का करती है काम अकेल..., प्रेरक प्रसंग-14 : जलती रेत पर नंगे पैर, प्रेरक प्रसंग-15 : वक़्त की पाबंदी, प्रेरक प्रसंग-16 : सफ़ाई – ज्ञान का प्रारंभ, प्रेरक प्रसंग-17 : नाम –गांधी, जाति – किसान, धंधा ..., प्रेरक प्रसंग-18 : बच्चों के साथ तैरने का आनंद, प्रेरक प्रसंग-19 : मल परीक्षा – बापू का आश्चर्यजनक..., प्रेरक प्रसंग–20 : चप्पल की मरम्मत, प्रेरक प्रसंग-21 : हर काम भगवान की पूजा, प्रेरक प्रसंग-22 : भूल का अनोखा प्रायश्चित, प्रेरक प्रसंग-23 कुर्ता क्यों नहीं पहनते? प्रेरक प्रसंग-24 : सेवामूर्ति बापू

आश्रम के नियमों का उल्लंघन

प्रस्तुतकर्ता : मनोज कुमार

बापू बा के कमरे में थे। गुजराती में तेज़ आवाज़ में बातें कर रहे थे। आवाज़ की तल्ख़ी बता रही थी कि मामला कुछ गंभीर है। ऐसा लग रहा था कि वे बा के ऊपर कोई आरोप लगा रहे हों। उसी समय मीरा बहन उनसे मिलने वहां पहुंची थीं। उनकी समझ में गुजराती भाषा आती नहीं थी, इसलिए क्या माज़रा है, वो समझ नहीं पाईं।

अगले दिन प्रार्थना सभा में बापू ने जो कहा, वह सबके लिए आश्चर्य का विषय था। अमूमन वे सभा में लोगों के प्रश्न आमंत्रित करते थे, उस दिन ऐसा किए बिना वे बोलने लगे। “नवजीवन में लगातार छप रही मेरी आत्मकथा तो आप सब पढ़ ही रहे होंगे। इसमें आपने कई अध्यायों में देखा होगा कि मैंने हमारी धर्मपत्नी कस्तूरबा बाई की कितनी प्रशंसा की है। मेरे जीवन के सुख-दुख, उतार-चढ़ाव में उन्होंने मेरा क़दम-क़दम पर साथ दिया है। मेरे राह आदर्श भरे रहे हैं, उस पर चलने में वो कभी भी बाधा नहीं बनीं। जब मैंने अपनी इच्छा से ब्रह्मचर्य व्रत धारण करने का निर्णय लिया तो न सिर्फ़ उन्होंने मेरे इस निर्णय का सम्मान किया, बल्कि मेरे लिए शक्ति का स्रोत बन कर मेरे साथ रहीं। इस सब के पीछे मुझे लगता है कि यह एक अंध पतिभक्ति थी।”

अगली पंक्ति में बा बैठी यह सब सुन रही थीं। उनका चेहरा निर्विकार था। बापू कहे जा रहे थे, “पतिभक्ति की मज़बूरी में लगता है कि उन्होंने हालाकि सांसारिक वस्तुओं का परित्याग तो कर दिया है पर उसको पाने की इच्छा अभी भी उनमें बाक़ी है। इसका परिणाम यह हुआ है कि लोगों से जो भेंट मिलती रही है, उनमे से लगभग एक साल पहले उन्होंने दो सौ रुपए अलग रख लिए थे। इसे मैं आश्रम के नियमों का उल्लंघन मानता हूं। आप सभी जानते हैं कि आश्रम का नियम है कि व्यक्तिगत उपहार भी निजी उपयोग के लिए नहीं रखे जा सकते। इसलिए बा ने जो किया है उसे मैं चोरी की श्रेणी में रखता हूं। बा ने इस बात के मालूम हो जाने के बाद पश्चाताप भी किया था। मैं समझ रहा था कि उनका पश्चाताप सही था, किन्तु कुछ ही दिन पहले एक आगन्तुक ने चार रुपए भेंट में दिए थे। बा ने इस राशि को प्रबंधक को न देकर अपने पास रख ली। इसका मुझे बहुत दुख है। हद तो यह है कि आश्रम के एक वरिष्ठ सदस्य ने उन्हें ऐसा करते देखा, किन्तु शिष्टाचार को निभाते हुए उन्होंने इस विषय को किसी और को बताना उचित नहीं समझा। कल उन्होंने मगनलाल भाई को इस घटना के बारे में जानकारी दी। मगनभाई ने डरते हुए ही सही बा से पैसे मांगा और बा ने शर्मिंदगी के साथ पैसे वापस कर दिए। उन्होंने ऐसी ग़लती फिर से न करने का वचन मुझे दिया है।

“आश्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी या हेरा-फेरी को मैं अपने भीतर की ग़लतियों का प्रतिबिम्ब मानता हूं। आश्रम मेरे लिए मेरी सर्वश्रेष्ठ रचना है। इसके माध्यम से मैं ईश्वर के दर्शन करना चाहता हूं।”

बा चुपचाप बैठी रहीं। किसी कि हिम्मत नहीं हो रही थी कि वे बा की ओर देख सकें। लोगों की आंखों से झर-झर आंसू बह रहे थे। बा अपनी साड़ी की कोर से आंखें पोंछ रही थीं।

***

8 टिप्‍पणियां:

  1. “आश्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी या हेरा-फेरी को मैं अपने भीतर की ग़लतियों का प्रतिबिम्ब मानता हूं। आश्रम मेरे लिए मेरी सर्वश्रेष्ठ रचना है। इसके माध्यम से मैं ईश्वर के दर्शन करना चाहता हूं।”

    उक्त कथन की पृष्ठभूमि में बापू की उस अलौकिक जीवन दर्शन की रूप-रेखा सामने आती है जिसके कारण वे महान हुए । उनकी मान्यता रही होगी कि जिस आश्रम या संस्था के लोग चरित्रवान नही होंगे तो उस संस्था की वह गरिमा नही रहेगी जिसके लिए आम लोगों में उसकी पहचान बनी रहती है । बापू के बारे में अच्छी जानकारी मिली । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाय सब,

      आप एक व्यवसाय है कि एक कम समय में आप अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने के लिए बदल सकते हैं की कल्पना कर सकते हैं?
      आप जो व्यवसाय में एक प्रतिशत है, जो है नहीं देने के लिए और हमेशा की तरह, किसी भी निवेश के बिना होगा?
      व्यापार कि सरल है और कि आप एक जीवन भर प्रदान कर सकते हैं?
      जो व्यापार में आप कुछ खोना नहीं है, लेकिन आप केवल एक ही प्राप्त कर सकते हैं?
      आप गूगल के सदस्य अच्छी तरह से भुगतान करना चाहेंगे?
      बात यह है ... WAZZUB


      WAZZUB - नई तकनीक का पेटेंट कराया पंजीकरण करने के लिए दुनिया में सबसे का दौरा किया वेबसाइटों बन पृष्ठ.
      गूगल भी रिकॉर्ड FACEBOOK तोड़ दिया और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. WAZZUB 2012 में, अरबों लोगों की नहीं लाखों के जीवन में परिवर्तन ...
      इस एमएलएम (बहु स्तरीय विपणन) नहीं है - WAZZUB बहुत खास है!
      कोई अन्य कंपनी के उन लोगों को जो मुक्त हो जाएगा के लिए अपने लाभ का 50% की पेशकश की है और इस नई परियोजना के साथ शामिल किया जाएगा. यह सब पर बाजार में ही कंपनी है.

      करोड़ों परियोजना WAZZUB. इसकी शुरुआत 2007 से अधिक 2000000 $ के एक निवेश के साथ वापस की तारीख.

      यह एक नया इंटरनेट घटना है, और आप एक दुनिया में पहली बार इसके बारे में पता कर रहे हैं. अब यह बहुत महत्वपूर्ण है समझ तुम क्या आपके हाथों में है.

      समय महत्वपूर्ण है.

      आप एक जीवन भर के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं - मुक्त - और एक बड़े पैमाने पर निष्क्रिय आय हर महीने.

      आप गहरी 5 पीढ़ियों में उनकी "असीमित" चौड़ाई में प्रति व्यक्ति $ 1 अर्जित कर सकते हैं.

      अगर यह ज्यादा नहीं लगता है देखो, क्या होता है:

      यदि आप 5 दोस्तों को आमंत्रित करते हैं, और उन पांच दोस्तों को एक ही बात करेंगे:

      पहले 5 पीढ़ी एक्स 1 $ $ $ 5 =
      दूसरी पीढ़ी के 25 एक्स 1 $ = $ 25
      x 125 $ 1 = $ 125 की तीसरी पीढ़ी
      चौथी पीढ़ी के 625 एक्स 1 $ = $ 625
      5 3125 पीढ़ी x 1 $ 3 $ 125 =
      ____________________________________
      अपने निष्क्रिय आय 3905 $ कुल होगा. यह निष्क्रिय आय आप प्रत्येक महीने हो और तुम क्या तुम हर दिन कर रहे हैं की तुलना में और कुछ नहीं करते.

      क्या होगा अगर हर कोई परियोजना केवल 10 लोगों को आमंत्रित किया? इस राशि के लिए 111 $ 110 प्रति माह करने के लिए गुलाब होगा - एक निष्क्रिय जीवन!

      और अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए, अधिक पैसे कमाने. 20 या 30 की कोशिश करो और देखो क्या होता है ... आप विश्वास नहीं करेंगे.

      यह एक तथ्य यह है कि ज्यादातर लोगों में शामिल है क्योंकि यह एक अद्वितीय कमाने का अवसर है,
      यह शक्ति है और यह मुफ़्त है और हर कोई मुक्त सामान प्यार करता है :)

      पंजीकरण लिंक: signup.wazzub.info / LrRef = 7ad20

      जानकारी: www.youtube.com/watch?v=5yv4BvQv1Kk

      हटाएं
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 27-02-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  3. अद्भुत प्रेरक प्रसंग। काश इन जीवन मुल्यों को जीवन में हम अपना पाते।

    जवाब देंहटाएं
  4. वास्तव में प्रेरक और प्रेरणादायक प्रसंग है.

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें