मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

साहित्य अकादमी पुरस्कार २००९

साहित्य अकादमी पुरस्कार २००९

हिन्दी व अंग्रेजी सहित २४ विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों को उनकी श्रेष्ठ कृतियों के लिए वर्ष २००९ के साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान करने की घोषाणा अकादमी द्वारा २३ दिसंबर २००९ को जारी विज्ञप्ति में की गई.यह पुरस्कार १६ फ़रवरी २०१० को नई दिल्ली में एक समारोह में प्रदान किये जाने है.हिन्दी भाषा में यह पुरस्कार कैलाश वाजपेयी को उनके कविता संग्रह हवा में हस्ताक्षर के लिये दिया गया है.सभी पुरसकृत लेखकों के नाम निम्नलिखित हैं -----

भाषा

साहित्यकार

असमिया

ध्रुव ज्योति बोरा

बांग्ला

सौरिन भट्टाचार्य

बोडो

मनोरंजन लाहारी

डोगरी

प्रधुम्न सिंह ’जिनद्राहिया

अंग्रेजी

बद्रीनाथ चतुर्वेदी

गुजराती

शिरीष पन्चाल

हिन्दी

कैलास वाजपेयी

कोकंणी

जंस फ़र्नाडिस

कश्मीरी

मिशेल सुल्तानपुरी

कन्नड़

वैदेही

मणिपुरी

रघु लीशड्थम

मराठी

बसन्त आबाजी डहाके

मलयालम

यु.ए. खादर

मैथिली

मनमोहन झा

नेपाली

समीरण क्षेत्री प्रियदर्शी

पंजाबी

आत्म्जीत सिन्ह

राजस्थानी

मेजर रतन जान्गिड

संसकृत

प्रशस्य मित्र शास्त्री

सिन्धी

आनंद खेमानी

संथाली

दमयंती बेसरा

तमिल

पुवि आरसू

तेलुगू

यरलागद्दा लक्ष्मी प्रसाद

उडिया

फ़णि मोहंती

उर्दू

अब्दुल कलाम कासिमी

इन सभी साहित्यकारो को यह पुरस्कार १ जनवरी २००५ से ३१ दिसंबर २००७ के दौरान उनकी पहली बार प्रकाशित पुस्तकों पर दिए गए है.इस वर्ष से पुरस्कार के तहत दी जानी वाली राशि १ लाख रुपए कर दी गई है.

शमीम

1 टिप्पणी:

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें