सोमवार, 17 सितंबर 2012

त्रिवेणियाँ / गुलज़ार

जन्म -- 18 अगस्त 1936 

1.
उड़ के जाते हुए पंछी ने बस इतना ही देखा
देर तक हाथ हिलती रही वह शाख़ फ़िज़ा में 

अलविदा कहने को ? या पास बुलाने के लिए ?

2.
क्या पता कब कहाँ मारेगी ?
बस कि मैं ज़िंदगी से डरता हूँ

मौत का क्या है, एक बार मारेगी


3.
सब पे आती है सब की बारी से 
मौत मुंसिफ़ है कम-ओ-बेश नहीं 

ज़िंदगी सब पे क्यों नहीं आती ?

4.
भीगा-भीगा सा क्यों है अख़बार
अपने हॉकर को कल से चेंज करो 

"पांच सौ गाँव बह गए इस साल"

5
चौदहवें चाँद को फिर आग लगी है देखो 
फिर बहुत देर तलक आज उजाला होगा 

राख हो जाएगा जब फिर से अमावस होगी  

Triveni.jpg



10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर....
    गुलज़ार की त्रिवेणियाँ बड़ी रोचक होती हैं.....
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. गुलज़ार साहब के द्वारा इस विधा के बारें में कोई जानकारी नही थी। जानना अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. गुलजार की त्रिवेणियों का जबाब नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या बात है? त्रिवेणी का प्रवाह तो बन ही पड़ा है. गुलज़ार साहब का एक नया रूप

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    पढ़वाने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं
  6. त्रिवेणियाँ पढना नया अनुभव है । वैसे गुलजार जी के काव्य और गीतों में जो अनूठापन है माधुर्य और ताजगी है उसकी तुलना में ये उन्नीस ही हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाकई त्रिवेणी का जवाब नहीं ...बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें