सोमवार, 19 दिसंबर 2011

काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में... ( अदम गोंडवी )


Adamgondavi.jpg

जन्म :  22 अक्टूबर 1947 
निधन : 18 दिसंबर 2011


काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास में
उतरा है रामराज विधायक निवास में


पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत
इतना असर है ख़ादी के उजले लिबास में

आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरह
जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में

पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें
संसद बदल गयी है यहाँ की नख़ास में

जनता के पास एक ही चारा है बगावत
यह बात कह रहा हूँ मैं होशो-हवास में

15 टिप्‍पणियां:

  1. अदम गोंडवी को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  2. उस महान आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  3. कामरेड अदम गोंडवी को लाल सलाम ।

    जवाब देंहटाएं
  4. गोंडवी जी के विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  5. गोंडवीजी को हमारा नमन। उनकी कविता नश्‍तर सी लगती है।

    जवाब देंहटाएं
  6. अदम जी को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि ...
    सरल-सहज स्वभाव के , ठेठ देहाती वेश-भूषा कुर्ता,धोती और गमछे में रहने वाले अदम गोंडवी की शायरी एक ज्वालामुखी की तरह है जिसमे बहुत आग है | गाँव-गरीब की संवेदना की संवाहक है उनकी शायरी | उर्दू ग़ज़ल में हिंदी-उर्दू शब्दों का प्रयोग करके और अपने बेबाक लहजे से उन्होंने उर्दू शायरी को एक नया आयाम दिया |

    जवाब देंहटाएं
  7. गोंडवी एक जनकवि थे.उनकी यह प्रसिद्द रचना यहाँ पढवाने का धन्यवाद.उस महान शायर को शत शत नमन.

    जवाब देंहटाएं
  8. अदम गोंडवी जी को विनम्र श्रद्धांजलि ।

    जवाब देंहटाएं
  9. इन दिनों यह गजल कई बार पढने को मिली। फिर पढा।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्‍छी कविता है

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें