सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

रश्मिरथी / प्रथम सर्ग / भाग - 3


'करना क्या अपमान ठीक है इस अनमोल रतन का,
मानवता की इस विभूति का, धरती के इस धन का।
बिना राज्य यदि नहीं वीरता का इसको अधिकार,
तो मेरी यह खुली घोषणा सुने सकल संसार।

'अंगदेश का मुकुट कर्ण के मस्तक पर धरता हूँ।
एक राज्य इस महावीर के हित अर्पित करता हूँ।'
रखा कर्ण के सिर पर उसने अपना मुकुट उतार,
गूँजा रंगभूमि में दुर्योधन का जय-जयकार।

कर्ण चकित रह गया सुयोधन की इस परम कृपा से,
फूट पड़ा मारे कृतज्ञता के भर उसे भुजा से।
दुर्योधन ने हृदय लगा कर कहा-'बन्धु! हो शान्त,
मेरे इस क्षुद्रोपहार से क्यों होता उद्‌भ्रान्त?

'किया कौन-सा त्याग अनोखा, दिया राज यदि तुझको!
अरे, धन्य हो जायँ प्राण, तू ग्रहण करे यदि मुझको ।'
कर्ण और गल गया,' हाय, मुझ पर भी इतना स्नेह!
वीर बन्धु! हम हुए आज से एक प्राण, दो देह।

'भरी सभा के बीच आज तूने जो मान दिया है,
पहले-पहल मुझे जीवन में जो उत्थान दिया है।
उऋण भला होऊँगा उससे चुका कौन-सा दाम?
कृपा करें दिनमान कि आऊँ तेरे कोई काम।'

घेर खड़े हो गये कर्ण को मुदित, मुग्ध पुरवासी,
होते ही हैं लोग शूरता-पूजन के अभिलाषी।
चाहे जो भी कहे द्वेष, ईर्ष्या, मिथ्या अभिमान,
जनता निज आराध्य वीर को, पर लेती पहचान।

लगे लोग पूजने कर्ण को कुंकुम और कमल से,
रंग-भूमि भर गयी चतुर्दिक् पुलकाकुल कलकल से।
विनयपूर्ण प्रतिवन्दन में ज्यों झुका कर्ण सविशेष,
जनता विकल पुकार उठी, 'जय महाराज अंगेश।

'महाराज अंगेश!' तीर-सा लगा हृदय में जा के,
विफल क्रोध में कहा भीम ने और नहीं कुछ पा के।
'हय की झाड़े पूँछ, आज तक रहा यही तो काज,
सूत-पुत्र किस तरह चला पायेगा कोई राज?'

दुर्योधन ने कहा-'भीम ! झूठे बकबक करते हो,
कहलाते धर्मज्ञ, द्वेष का विष मन में धरते हो।
बड़े वंश से क्या होता है, खोटे हों यदि काम?
नर का गुण उज्जवल चरित्र है, नहीं वंश-धन-धान।

'सचमुच ही तो कहा कर्ण ने, तुम्हीं कौन हो, बोलो,
जनमे थे किस तरह? ज्ञात हो, तो रहस्य यह खोलो?
अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल,
निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल।

कृपाचार्य आ पड़े बीच में, बोले 'छिः! यह क्या है?
तुम लोगों में बची नाम को भी क्या नहीं हया है?
चलो, चलें घर को, देखो; होने को आयी शाम,
थके हुए होगे तुम सब, चाहिए तुम्हें आराम।'

रंग-भूमि से चले सभी पुरवासी मोद मनाते,
कोई कर्ण, पार्थ का कोई-गुण आपस में गाते।
सबसे अलग चले अर्जुन को लिए हुए गुरु द्रोण,
कहते हुए -'पार्थ! पहुँचा यह राहु नया फिर कौन?

क्रमश:

10 टिप्‍पणियां:

  1. यह एक ऐतिहासिक कथा है। कई संदेश लिये हुए ... जिनमे से एक यह है ..
    अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल,
    निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल,
      निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल।
      बड़ा सच्चा सन्देश है...साधुवाद

      हटाएं
  2. वाह ..कुरुक्षेत्र के बाद रश्मिरथी ...आनंद दायक.

    जवाब देंहटाएं
  3. कितना सुंदर है....रामधारी सिंह दिनकर जी की स्मृति तजा हो उठी...
    सादर/सप्रेम
    सारिका मुकेश

    जवाब देंहटाएं
  4. बड़े वंश से क्या होता है, खोटे हों यदि काम?
    नर का गुण उज्जवल चरित्र है, नहीं वंश-धन-धान...
    कितनी सुन्दर पंक्ति हैं...

    जवाब देंहटाएं
  5. 'सचमुच ही तो कहा कर्ण ने, तुम्हीं कौन हो, बोलो,
    जनमे थे किस तरह? ज्ञात हो, तो रहस्य यह खोलो?
    अपना अवगुण नहीं देखता, अजब जगत् का हाल,
    निज आँखों से नहीं सुझता, सच है अपना भाल।....bahut sundar panktiyaan....

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें