सोमवार, 11 जुलाई 2011

खामोशियाँ …


खामोशियाँ
जब बोलती हैं
ज़ेहन का
वर्क  -  दर- वर्क
खोलती हैं
होठ हिलते नहीं हैं
मगर
मन ही मन
ना जाने कितने
राज़ खोलती हैं
आँखों में
उतर आते हैं
कितने ही सैलाब
जब खामोश लब
बोलते हैं
लफ्ज़ जुबां से
निकलते नहीं
फिर भी
तास्सुरात
चेहरे के
बोलते हैं .
आज मेरे तुम्हारे
दरमियान
पसरी है
सन्नाटे की चादर
जिस पर
मेरी खामोशी ने
लिख दी है
एक इबारत .
इबारत की खामोशी को
खामोश ही रहने दो
मुझे आज खुद से
खुद को कुछ कहने दो |


संगीता स्वरुप

24 टिप्‍पणियां:

  1. खामोशी की अभिव्यक्ति!!!!

    इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |

    जवाब देंहटाएं
  2. khamoshi ki juban sabse takatvar hoti hai.....bahut badhya prastuti

    जवाब देंहटाएं
  3. ख़ामोशी की गहराइयों को बख़ूबी व्यक्त किया है !

    जवाब देंहटाएं
  4. खामोशियाँ
    जब बोलती हैं
    ज़ेहन का
    वर्क - दर- वर्क
    खोलती हैं
    होठ हिलते नहीं हैं
    मगर
    मन ही मन
    ना जाने कितने
    राज़ खोलती हैं
    ..........
    मेरी खामोशी ने
    लिख दी है
    एक इबारत .
    इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |.... jo kahiye use phir hamen padhaiye

    जवाब देंहटाएं
  5. खामोशियाँ
    जब बोलती हैं
    ज़ेहन का
    वर्क - दर- वर्क
    खोलती हैं
    खामोश रहने से बोल को वजन मिलता है ...और जब ख़ामोशी बोलती है ....तो निशब्द ही करती है ...सुनने वाले को ...
    सुंदर रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  6. इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |

    ...खूबसूरत पंक्तियां ..मन को छू गई..बधाई.

    _______________
    शब्द-शिखर / विश्व जनसंख्या दिवस : बेटियों की टूटती 'आस्था'

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन कविता है.

    ----------
    कल 12/07/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. भावुक कर देने वाली कविता... बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  9. इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |

    वाह्…………खुद से खुद को जब कह दिया जाये तो सारा अवसाद बह जाता है………बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  10. ख़ामोशी बोलती है तो कायनात सुनती है . सुँदर अभिव्यक्ति .

    जवाब देंहटाएं
  11. ख़ामोशी की गहराइयों को बख़ूबी व्यक्त किया है !

    ..खूबसूरत पंक्तियां ..मन को छू गई..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. ख़ामोशी का भी अपना ही महत्व है.
    बहुत भावुक रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. शिखा जी की बात से पूर्ण तह सहमत हूँ। की खामोशी का अपना ही महत्व है। भावनात्मक प्रस्तुती....

    जवाब देंहटाएं
  14. लफ्ज़ जुबां से निकलते नहीं ,फिर भी तास्सुरात चेहरे के बोलतें हैं ....बहुत खूब ....चित्र ....को सांगीतिक छंद देता मौन का नाद .

    जवाब देंहटाएं
  15. कहते हैं एक खामोशी हज़ारों लफ़्ज़ों की तर्जुमानी करते हैं.. और जब मोहब्बत की बातें हों तो
    ये खामोशियाँ, ये तन्हाइयां
    मोहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ!!
    बहुत सुन्दर रचना, संगीता दी!!

    जवाब देंहटाएं
  16. खामोशी अभिव्यक्ति का बहुत ही सशक्त माध्यम है। सशक्त अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  17. इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |

    एक अनुपम अनुभूति है और उसकी अनुपम अभिव्यक्ति है ! इतनी सशक्त एवं सार्थक रचना कई दिनों के बाद पढ़ने के लिये मिली ! मेरी बधाई स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  18. कभी-कभी कोई काम हजार शब्दों में नहीं होता वह एक खामोशी में कॊ जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  19. खामोशी का अद्भुत चित्र,अतुलनीय.

    जवाब देंहटाएं
  20. इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |

    ख़ामोशी की अपनी भाषा होती है, उसके अहसास को वही कर सकता है जिसने ये भाषा खुद गढ़ी है.
    अपने अहसास और अपने शब्द एक नई रचना कर जाते हैं और वो सबके लिए दिल छूने वाली होती है.
    बहुत सुंदर .

    जवाब देंहटाएं
  21. इबारत की खामोशी को
    खामोश ही रहने दो
    मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |


    खामोशी को बहुत खूबसूरत शब्दों में मुखरित किया है आपने...

    जवाब देंहटाएं
  22. मुझे आज खुद से
    खुद को कुछ कहने दो |
    सुंदर!

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें