शुक्रवार, 18 मई 2012

दोहावली .... भाग - 12 / संत कबीर



जन्म  --- 1398

निधन ---  1518


सुमरण की सुब्यों करो ज्यों गागर पनिहार
होले-होले सुरत में, कहैं कबीर विचार 111


सब आए इस एक में, डाल-पात फल-फूल
कबिरा पीछा क्या रहा, गह पकड़ी जब मूल 112


जो जन भीगे रामरस, विगत कबहूँ ना रूख
अनुभव भाव दरसते, ना दु: ना सुख 113


सिंह अकेला बन रहे, पलक-पलक कर दौर
जैसा बन है आपना, तैसा बन है और 114


यह माया है चूहड़ी, और चूहड़ा कीजो
बाप-पूत उरभाय के, संग ना काहो केहो 115


जहर की जर्मी में है रोपा, अभी खींचे सौ बार
कबिरा खलक तजे, जामे कौन विचार 116


जग मे बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होय
यह आपा तो डाल दे, दया करे सब कोय 117


जो जाने जीव आपना, करहीं जीव का सार
जीवा ऐसा पाहौना, मिले ना दूजी बार 118


कबीर जात पुकारया, चढ़ चन्दन की डार
बाट लगाए ना लगे फिर क्या लेत हमार 119


लोग भरोसे कौन के, बैठे रहें उरगाय
जीय रही लूटत जम फिरे, मैँढ़ा लुटे कसाय 120


8 टिप्‍पणियां:

  1. जो जन भीगे रामरस, विगत कबहूँ ना रूख ।
    अनुभव भाव न दरसते, ना दु:ख ना सुख ॥


    कबीर का मानसिक सोच एवं अभिव्यक्ति का स्वरूप निराला है । उन्होंने अपने दोहों में भक्ति, प्रेम व सदाचरण से भगवान को प्राप्त करने का संदेश दिया। वस्तुतः कबीर की व्यथा किसी वर्ग विशेष की व्यथा नहीं थी, वह व्यापक मानवता की व्यथा थी। वर्तमान संदर्भों में उन्होंने आज की तरह प्रतिष्ठा दिलाने के लिए साधना नहीं की। क्योंकि कबीर के अनुसार साधना से ही मूलतः मानव व प्राणी मात्र का आध्यात्मिक कल्याण है। यदि एकाग्रचित होकर पढा जाए तो उनके प्रत्येक दोहे का अर्थ हमें वर्तमान हलातों से संघर्ष करने के निमित्त कुछ सीख दे सकता है । इस पोस्ट की निरंतरता बनाए रखें । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुमरण की सुब्यों करो ज्यों गागर पनिहार ।
    होले-होले सुरत में, कहैं कबीर विचार ॥ 111 ॥

    कबीर दास सामान्य जीवन के उदाहरण देकर साधना की गूढ़ बातें समझाते थे...बहुत सार्थक पोस्ट!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत कुछ सीखने को मिलता है कबीर से. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  4. ्बहुत सुन्दर कबीर वाणी

    जवाब देंहटाएं
  5. सादर नमन ||
    सुन्दर प्रस्तुति |
    आभार ||

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....


    इंडिया दर्पण
    की ओर से आभार।

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें