मंगलवार, 20 सितंबर 2011

कुपथ रथ दौड़ाता जो

IMG_0596आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की कविताएं-2

कुपथ रथ दौड़ाता जो

कुपथ कुपथ रथ दौड़ाता जो
पथ निर्देशक वह है,
लाज लजाती जिसकी कृति से
धृति उपदेश वह है।

मूर्त दंभ गढ़ने उठता है
शील विनय परिभाषा,
मृत्यु रक्तमुख से देता
जन को जीवन की आशा।

जनता धरती पर बैठी है
नभ में मंच खड़ा है,
जो जितना है दूर मही से
उतना वही बड़ा है।

10 टिप्‍पणियां:

  1. आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री जी को नमन.....

    जवाब देंहटाएं
  2. आचार्य जी की गहन रचना पढवाने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. आचार्य जी के बारे में सुन तो रखा था पर आपके माध्यम से उन्हें पढ़ भी लिया,आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर रचना पढ़वाई, शास्त्री जी को नमन...

    जवाब देंहटाएं
  5. ये सार्वकालिक बातें हैं। हर युग में प्रासंगिक रहेंगी।

    जवाब देंहटाएं
  6. गुरु जी को मेरा हृदय से नमन!

    जवाब देंहटाएं
  7. अद्भुत कविता यथार्थवादी कवि भोगा हुआ यथार्थ

    जवाब देंहटाएं
  8. अति सुन्दर रचना है आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी को शत शत नमन

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें