शनिवार, 24 सितंबर 2011

अरे अब ऐसी कविता लिखो

रघुवीर सहायरघुवीर सहाय की कविताएं –6

अरे अब ऐसी कविता लिखो

 

अरे अब ऐसी कविता लिखो

कि जिसमें छंद घूमकर आय

घुमड़ता जाय देह में दर्द

कहीं पर एक बार ठहराय

 

कि जिसमें एक प्रतिज्ञा करूं

वही दो बार शब्द बन जाय

बताऊं बार-बार वह अर्थ

न भाषा अपने को दोहराय

 

अरे अब ऐसी कविता लिखो

कि कोई मूड़ नहीं  मटकाय

न कोई पुलक-पुलक रह जाय

न कोई बेमतलब अकुलाय

 

छंद से जोड़ो अपना आप

कि कवि की व्यथा हृदय सह जाय

थामकर हंसना-रोना आज

उदासी होनी की कह जाय ।

11 टिप्‍पणियां:

  1. अरे अब ऐसी कविता लिखो
    कि जिसको जन झूम झूम कर गाय!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. कविता के लिए जब चुनौती का समय हो ऐसी कवितायेँ आशा का संचार करती हैं..

    जवाब देंहटाएं
  3. Indeed a great creation Manoj ji . A poem should be the way you described....sweet...loving...appealing and pleasing as well.......

    जवाब देंहटाएं
  4. इसी लिए आज कविता यथार्थ के धरातल पर लिखी जा रही हैं ... अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. रघुवीर सहाय जी की कविता को पढना हमेशा सुखद एवं विचारपूर्ण रहता है.अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  6. कोई शब्‍द ही नहीं है, कविता की श्रेष्‍ठता के लिए। बस अमृतपान सदृ
    श्‍य ही है। बहुत ही श्रेष्‍ठ।

    जवाब देंहटाएं
  7. Ajit gupta ji ne bahut sahi kaha hai ...mere man mein bhi kuch aise hi shabd aate hai

    "ब्लॉगर ajit gupta ने कहा…

    कोई शब्‍द ही नहीं है, कविता की श्रेष्‍ठता के लिए। बस अमृतपान सदृ
    श्‍य ही है। बहुत ही श्रेष्‍ठ।"

    थामकर हंसना-रोना आज
    उदासी होनी की कह जाय ।

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें