शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

साखी ..... भाग 25 / संत कबीर

जन्म  --- 1398

निधन ---  1518

क्षमा बड़न  को चाहिए , छोटे को उत्पात  

कहा विष्णु का घटि गया, जो भृगु मारीलात 241


राम-नाम कै पटं तरै, देबे कौं कुछ नाहिं  

क्या ले गुर संतोषिए, हौंस रही मन माहिं 242  


बलिहारी गुर आपणौ, घौंहाड़ी कै बार  

जिनि भानिष तैं देवता, करत लागी बार 243


ना गुरु मिल्या सिष भया, लालच खेल्या डाव  

दुन्यू बूड़े धार में, चढ़ि पाथर की नाव 244


सतगुर हम सूं रीझि करि, एक कह्मा कर संग  

बरस्या बादल प्रेम का, भींजि गया अब अंग 245


कबीर सतगुर ना मिल्या, रही अधूरी सीष  

स्वाँग जती का पहरि करि, धरि-धरि माँगे भीष 246


यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान  

सीस दिये जो गुरु मिलै, तो भी सस्ता जान 247


तू तू करता तू भया, मुझ में रही हूँ  

वारी फेरी बलि गई, जित देखौं तित तू 248


राम पियारा छांड़ि करि, करै आन का जाप  

बेस्या केरा पूतं ज्यूं, कहै कौन सू बाप 249


कबीरा प्रेम चषिया, चषि लिया साव  

सूने घर का पांहुणां, ज्यूं आया त्यूं जाव 250



8 टिप्‍पणियां:

  1. यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान ।

    सीस दिये जो गुरु मिलै, तो भी सस्ता जान ॥
    इस प्रस्तुति का सानी नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद उम्दा साखियाँ हैं कबीर जी की हर साखी एक सीख देती है।

    जवाब देंहटाएं
  3. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित है जो कि खमाज थाट का
    सांध्यकालीन राग है, स्वरों में कोमल निशाद और
    बाकी स्वर शुद्ध लगते हैं, पंचम
    इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें अंत में पंचम का प्रयोग भी किया है,
    जिससे इसमें राग बागेश्री भी झलकता
    है...

    हमारी फिल्म का संगीत वेद नायेर ने दिया है.
    .. वेद जी को अपने संगीत
    कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों
    कि चहचाहट से मिलती है.
    ..
    Look at my web blog : फिल्म

    जवाब देंहटाएं
  4. कबीर सतगुर ना मिल्या, रही अधूरी सीष ।
    स्वाँग जती का पहरि करि, धरि-धरि माँगे भीष ॥

    हमारे जीवन में सतगुरू की महिमा अपरंपार है । सतगुरू के बिना जीवन बेकार है। कबीर के हर दोहे हमें अच्छी सीख देते हैं। आपका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हिन्दुस्तान को आज कबीर चाहिए .कृपया यहाँ भी शिरकत करें -
    ram ram bhai
    शुक्रवार, 17 अगस्त 2012
    गर्भावस्था में काइरोप्रेक्टिक चेक अप क्यों ?

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें