मंगलवार, 26 जून 2012

आज मुझसे बोल, बादल

आज मुझसे बोल, बादल


हरिवंशराय बच्चन

आज मुझसे बोल, बादल!

तम-भरा तू, तम-भरा मैं,
ग़म-भरा तू, ग़म भरा मैं,
आज तू, अपने हृदय से हृदय मेरा तोल, बादल!
आज मुझसे बोल, बादल!

आग तुझमें, आग मुझमें,
राग तुझमें,   राग मुझमें,
आ मिलें हम आज अपने द्वार उर के खोल, बादल!
आज मुझसे बोल, बादल!

भेद यह मत देख दो पल --
क्षार जल मैं, तू मधुर जल,
व्यर्थ मेरे अश्रु , तेरी बूंद है अनमोल, बादल!
आज मुझसे बोल, बादल!

>><<>><<

14 टिप्‍पणियां:

  1. बच्चन जी की सुंदर हृदय अभिव्यक्ति ...
    आभार पढ़वाने के लिये ...

    जवाब देंहटाएं
  2. bahut accha laga harivansh rai bachchan ki kavita padhkar .....manoj jee mera blog aapki pratiksha me hai.....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर, बहुत कोमल गीत
    लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
  4. भेद यह मत देख दो पल --
    क्षार जल मैं, तू मधुर जल,
    व्यर्थ मेरे अश्रु , तेरी बूंद है अनमोल, बादल!
    आज मुझसे बोल, बादल!
    माधुर्य के कवि बच्चन जी को पढ़ना एक आनंद है सदैव .पढ़ते हुए इस गीत को याद आ गईं पंक्तियाँ -मैं नीर भरी दुःख की बदली ....शुक्रिया मनोज जी .
    वीरुभाई ,४३,३०९ सिलार वुड ड्राइव ,कैंटन ,मिशिगन ४८ ,१८८ ,यू. एस. ए .

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर... वाह!
    अनुपम रचना पढ़वाने के लिए सादर आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. पहली बार पढ़ी यह रचना..आभार.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर कविता पढ़वाने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. behtarin rachna tak pahuchaane ke hardik abahar...sadar badhayee ke sath

    जवाब देंहटाएं
  9. आभार ||
    इस उत्कृष्ट पेशकश पर |

    जवाब देंहटाएं
  10. एक सुन्दर गीत पढवाने का बहुत बहुत आभार...

    जवाब देंहटाएं
  11. हरिवंश राय बच्चन जी की कविताओं में मन के भावों की जो प्रांजलता स्वत: ही मुखरित होती है, उसके भाव किसी भी साहित्य प्रेमी को उसमें उलझाने के लिए बाध्य कर देती हैं। उनकी यह कविता काफी अच्छी लगी । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  12. बच्चन जी की कवितायें एकदम मन को छा लेती हैं -आभार !

    जवाब देंहटाएं
  13. इतनी सुन्दर कविता पढवाने के लिए बहुत बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें