सोमवार, 18 अक्टूबर 2010

कविता :: बेटी .......प्यारी सी धुन

कविता

बेटी .......प्यारी सी धुन

My Photoसंगीता स्वरुप

 

न जाने क्यों आज भी
हमारे समाज में
हर घर परिवार में
पुत्र की चाहत का
इज़हार किया जाता है।

गर बेटी हो जाए
तो माँ का तिरस्कार किया जाता है।

कितनी मजबूर होती होगी
वो माँ
जो अपने गर्भ में
पलने वाले बच्चे को
मात्र इस लिए काल के
क्रूर हाथों के हवाले कर दे
कि वो बेटी है।

नष्ट कर देते हैं
बेटी कि संरचना को
भूल जाते हैं सच्चाई कि
यही बेटियाँ सृष्टि रचती हैं।

शायद ऐसे लोग बेटी की
अहमियत नही जानते हैं
बेटा लाख लायक हो
पर बेटियाँ
मन में बसती हैं
उनके रहने से
न जाने कितनी
कल्पनाएँ रचती हैं।

बेटियाँ माँ का
ह्रदय होती हैं , सुकून होती हैं
उसके जीवन के गीतों की
प्यारी सी धुन होती हैं.काव्य-संसार

31 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर शब्दों से सजी निर्मल भावो से परिपूर्ण प्यार से लबालब कोमल रचना.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत प्रेरणादायक कविता

    रचना के माध्यम से
    आपने जो भावनात्मक सन्देश दिया है
    वो दिल तक पहुँचता है !

    लिखते रहिये !आगे भी ऐसी ही सुन्दर पोस्ट की उम्मीद है !

    मेरी शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. वो तो प्रकृति का रूप होती हैं। उन्हें यदि कोई काल के हवाले करता है तो उनका खुद का विनाश का रास्ता तैयार होता है। बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
    बेटी .......प्यारी सी धुन

    जवाब देंहटाएं
  4. संगीता दी! इस कविता ने गहरे छुआ है... एक बेटी का पिता हूँ, इसलिए यह कविता अपने दिल के करीब पाता हूँ!!

    जवाब देंहटाएं
  5. पुत्र की चाहत का
    इज़हार किया जाता है। गर बेटी हो जाए
    तो माँ का तिरस्कार किया जाता है। कितनी मजबूर होती होगी.

    बहुत सुन्दर है आपकी रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. नफे नुकसान से जीवन को देखने वाले लोग भला बेटियों का आनन्‍द क्‍या जानेंगे? वे तो जीवन भर किसी भी आनन्‍द को समझ ही नहीं सकते। अच्‍छी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेटियाँ ही भविष्य का दर्पण हैं………………सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  8. मानवता जिस भी अंश में बची है,वह बेटियों के कारण ही। उनकी हत्या,उपेक्षा अथवा तिरस्कार हमारे लगातार असभ्य और बर्बर होते जाने की कथा-व्यथा है।

    जवाब देंहटाएं
  9. bahut sundar rachna!
    itni komalta se betiyon ki baat karti hui kavita hetu badhai sangeeta ji!
    regards,

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्‍दर एवं भावमय प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. संगीता जी बहुत मन के करीब है ये कविता मैं तो दो बेटियों की माँ हूँ दुगनी ख़ुशी "I am on top of this world "

    जवाब देंहटाएं
  12. बेटियाँ माँ का
    ह्रदय होती हैं , सुकून होती हैं
    उसके जीवन के गीतों की
    प्यारी सी धुन होती हैं.
    betiyan runjhun geet hoti hain ghar ka

    जवाब देंहटाएं
  13. बेहद सुन्दर कविता....बेटियाँ तो बस घर की रौनक...प्यारी सी धुन..ना जाने क्या क्या होती हैं...
    मनुष्य ल्कहलाने के लायक नहीं,....जो उनका महत्त्व नहीं समझते

    जवाब देंहटाएं
  14. "न जाने कितनी
    कल्पनाएँ रचती हैं। ".. सच कह रही है आप.. बेटिया कल्प्नाये रच्ती हैं.. सुन्दर कविता..

    जवाब देंहटाएं
  15. बेटियां सच ही कितनी प्यारी होती हैं.
    बहुत ही प्यारी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  16. बेटी क्या होती है? ये अभी तक वही जानता है जो इसके इस रूप को पहचानता है. अभी भी हममें से ८० प्रतिशत बेटी को पराया ही समझते हैं और पैदा होते ही अगर मारते नहीं तो उसके लिए तनाव लेकर जीते हैं. उसको बेटा बना दें तो वे बेटों से अधिक प्यार स्नेह से पूर्ण और जिम्मेदार साबित होती हैं. जो ममता बेटी रखती है शायद कोई नहीं रखता है. मेरी दो बेटियाँ मेरे जीवन की अमूल्य निधि हैं आप भी ऐसे अमूल्य निधि को पहचानिए.

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही बढ़िया और सार्थक रचना ...........
    राष्ट्रकुल खेलों में लड़कियों की बदौलत ही हिन्दुस्तान दुसरे नंबर पर आया है. लडको ने भी मेहनत की. लेकिन भारत को दुसरे स्थान पर लाने का श्रेय लड़कियों को ही जाता है .

    जवाब देंहटाएं
  18. बेटियाँ माँ का
    ह्रदय होती हैं , सुकून होती हैं
    उसके जीवन के गीतों की
    प्यारी सी धुन होती हैं

    -बिल्कुल सही कहा है आपने...

    जवाब देंहटाएं
  19. संगीता जी .
    वह समय हमारे सामने बीतता रहा,अब स्थितियाँ बदल गई हैं -बेटी और उसकी माँ तिरस्कार की पात्र नहीं है .एक कहावत आपनी सासु-माँ से सुनती थी 'बेटी की माँ रानी.. '(इसका शेष अंश ग्राह्य नहीं )-तब भी बेटी की सहृदयता सर्व-स्वीकृत थी .
    सार्थक कविता हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं
  20. नष्ट कर देते हैं
    बेटी कि संरचना को
    भूल जाते हैं सच्चाई कि
    यही बेटियाँ सृष्टि रचती हैं
    प्रेरणादायक कविता

    जवाब देंहटाएं
  21. मन की कोमल भावनाओं का बड़ी सच्चाई से इज़हार करती बहुत ही प्यारी रचना ! बेटियाँ तो माँ का सबसे बड़ा संबल होती हैं उसका सबसे बड़ा सहारा होती हैं ! भावुकता से परिपूर्ण एक बहुत ही अच्छी रचना !

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहतरीन और बहुत सार्थक रचना दी ......बेटियाँ बहुत प्यारी होती है और बेटों से कम भी नहीं है
    इस फर्क को दूर कर कन्या भ्रूण हत्या जैसे कृत्य को जड़ से मिटाना ही होगा हम सब को मिलकर .....इस बहुमूल्य प्रस्तुति पर बहुत बहुत धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  23. आपकी ये भावपूर्ण अभिव्यक्ति दिल को छू गई। मेरे तो बेटियां नहीं है, और यह अभाव खटकता है! पर जो
    जो अपने गर्भ में
    पलने वाले बच्चे को
    मात्र इस लिए काल के
    क्रूर हाथों के हवाले कर दे
    कि वो बेटी है।
    वो तो घृणा करने के भी पात्र नहीं हैं।

    जवाब देंहटाएं
  24. meree betiyan to nahee hain par potiyan hain aur Aapkee in panktiyon ko unkee man ke sath main bhee jee rahee hoon.
    बेटियाँ माँ का
    ह्रदय होती हैं , सुकून होती हैं
    उसके जीवन के गीतों की
    प्यारी सी धुन होती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  25. पुत्र की चाहत का
    इज़हार किया जाता है। गर बेटी हो जाए
    तो माँ का तिरस्कार किया जाता है। कितनी मजबूर होती होगी.

    सुन्दर प्रस्तुति, शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  26. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 7 नवम्बर 2015 को लिंक की जाएगी .
    href=http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें