सोमवार, 17 अक्टूबर 2011

एक कोशिश


रात की स्याही जब
चारों ओर फैलती है
गुनाहों के कीड़े ख़ुद -ब -ख़ुद
बाहर निकल आते हैं



चीर कर सन्नाटा
रात के अंधेरे का
एक के बाद एक ये
गुनाह करते चले जाते हैं।

इनको न ज़िन्दगी से प्यार है
और न गुनाहों से है दुश्मनी
ज़िन्दगी का क्या मकसद है
ये भी नही पहचानते हैं।

रास्ता एक पकड़ लिया है
जैसे बस अपराध का
उस पर बिना सोचे ही
बढ़ते चले जाते हैं।

कभी कोई उन्हें
सही राह तो दिखाए
ये तो अपनी ज़िन्दगी
बरबाद किए जाते हैं।

चाँद की चाँदनी में
ज्यों दीखता है बिल्कुल साफ़
चलो उनकी ज़िन्दगी में
कुछ चाँदनी बिखेर आते हैं।

कोशिश हो सकती है
शायद हमारी कामयाब
स्याह रातों से उन्हें हम
उजेरे में ले आते हैं ।

एक बार रोशनी गर
उनकी ज़िन्दगी में छा गई
तो गुनाहों की किताब को
बस दफ़न कर आते हैं.
 संगीता स्वरुप

25 टिप्‍पणियां:

  1. ज्ञान की रोशनी सबको मिले ताकि गुनाहों का अंधेरा दूर हो!
    उत्तम रचना।

    जवाब देंहटाएं
  2. एक बार रोशनी गर
    उनकी ज़िन्दगी में छा गई
    तो गुनाहों की किताब को
    बस दफ़न कर आते हैं.... bahut hi achhi abhivyakti

    जवाब देंहटाएं
  3. सदाशयता से परिपूर्ण कितनी सुन्दर भावना है ! लेकिन दुःख तो इसी बात का है कि जिन्होंने इस रास्ते को चुन लिया है उन्होंने हर प्रकाश, हर परोपकारी भावना और मन को पवित्र करने वाली हर वाणी के प्रति अपनी आँख कान को कस कर बंद कर लिया है ! फिर भी कोशिश तो जारी रहनी ही चाहिये शायद चाँदनी के चंद कतरे इनकी राह को भी रोशन कर दें ! बहुत सुन्दर रचना ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर प्रस्तुति |
    बधाई स्वीकारें ||

    जवाब देंहटाएं
  5. कठोर कितने भी हों, पाषाण नहीं हैं
    कैसे समझ लें उनको इंसान नहीं हैं
    चलो मशाल लेके उन्हें तम से निकालें
    माना ये राह उतनी आसान नहीं है.

    आपके आव्हान पर सभी अपने-अपने स्तर पर शुरुआत तो करें,निश्चय ही नव-युग की शुरुआत होगी.

    जवाब देंहटाएं
  6. कोशिश हो सकती है
    शायद हमारी कामयाब
    स्याह रातों से उन्हें हम
    उजेरे में ले आते हैं ।
    - विचार बहुत बढ़िया है !

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रभावी भावाभिव्यक्ति , आभार .

    जवाब देंहटाएं
  8. एक बार रोशनी गर
    उनकी ज़िन्दगी में छा गई
    तो गुनाहों की किताब को
    बस दफ़न कर आते हैं.
    सौदेश्य सार्थक प्रस्तुति सकारात्मकता से संसिक्त .बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  9. कोशिश हो सकती है
    शायद हमारी कामयाब
    स्याह रातों से उन्हें हम
    उजेरे में ले आते हैं ।

    एक बार रोशनी गर
    उनकी ज़िन्दगी में छा गई
    तो गुनाहों की किताब को
    बस दफ़न कर आते हैं... bhaut hi sundar abhivaykti....

    जवाब देंहटाएं
  10. कोशिश की जाये तो क्या नही संभव्……………काश सब ऐसा ही सोचे और करें तो गुनाह कोई करे ही नही…………।बहुत सुन्दर भावो को संजोया है।

    जवाब देंहटाएं
  11. यह कोशिश होनी चाहिए... अँधेरे दूर होंगे!
    सशक्त रचना!

    जवाब देंहटाएं
  12. एक बार रोशनी गर
    उनकी ज़िन्दगी में छा गई
    तो गुनाहों की किताब को
    बस दफ़न कर आते हैं.
    bahut khoob...aabhar

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत कठिन है रौशनी ज्ञान की पाना.सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सुन्दर और सार्थक सन्देश ..

    जवाब देंहटाएं
  15. हम अँधेरे में है रोशनी दे,
    खो न दें खुद को ही दुश्मनी से!
    कुछ ऐसी ही सीख देती कविता.. एक ज्योति आशा की!!

    जवाब देंहटाएं
  16. इसीलिए पूछा गया कि दो में से तुम्हें क्या चाहिए-कलम या कि तलवार। एक के मिलते ही,दूसरा अपने आप छूट जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  17. लाजवाब रचना ... ज्ञान से अन्धकार दूर होता है ...

    जवाब देंहटाएं
  18. एक बार रोशनी गर
    उनकी ज़िन्दगी में छा गई
    तो गुनाहों की किताब को
    बस दफ़न कर आते हैं.bhut hi achche vichar.

    जवाब देंहटाएं
  19. यह गुमराह इस कद्र भटके हुए हैं .....
    की कोई तर्क, कोई तजवीज़ नहीं समझ पाते ...
    लाख कर लें उन्हें समझाने की कोशिश ...
    यह नासमझ बस अपनी राह पकडे जाते हैं ...
    फिर भी देरी नहीं हुई है अभी ...अब भी उम्मीद की किरन बाकी है
    हम इनकी ज़िन्दगी में कुछ फर्क कर सकें
    कोशिश एक और किये जाते हैं ....

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें