रविवार, 18 मार्च 2012

प्रेरक प्रसंग-28 : फ़िजूलख़र्ची

प्रेरक प्रसंग-28

फ़िजूलख़र्ची

मनोज कुमार

छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना गांधी जी की अद्वितीय विशेषता थी। चाहे वह कहीं भी हों, किसी भी परिस्थिति में हों, सत्य का प्रयोग तो वे हमेशा करते ही रहते थे। बात गोलमेज सम्मेलन के समय की है। गांधी जी प्रतिदिन भोजन के समय थोड़ा सा शहद लेते थे। एक दिन भारतीय दल को एक जगह भोजन के लिए निमंत्रण पर जाना पड़ा।

उस दिन गांधी जी का जहां भोजन था, वहां मीरा बहन हमेशा की तरह शहद की बोतल साथ ले जाना भूल गईं। खाने का समय हो चुका था। मीरा बहन को शहद की याद आई। बोतल तो निवास स्थल पर ही छूट गई थी। अब क्या किया जाए? उन्होंने फौरन किसी को पास की दूकान से शहद की बोतल खरीद कर मंगवा ली।

गांधी जी जब खाने बैठे, तो उन्हें शहद परोसा गया। उनका ध्यान नई बोतल पर गया। उन्होंने पूछा, “बोतल नई दिखती है। शहद की वह बोतल नहीं दिखाई दे रही।”

मीरा बहन ने डरते-डरते कहा, “हां, बापू! वह बोतल निवास स्थल पर ही छूट गई। उसलिए यह जल्दी से मंगवा ली।”

बापू गंभीर हो गए। बोले, “एक दिन शहद नहीं मिला होता, तो मैं भूखा थोड़े ही रह जाता। नई बोतल क्यों मंगवाई? हम जनता के पैसे पर जीते हैं। जनता के पैसे की फ़िजूलख़र्ची नहीं होनी चाहिए।”

***

प्रेरक प्रसंग – 1 : मानव सेवा, प्रेरक-प्रसंग-2 : सहूलियत का इस्तेमाल, प्रेरक प्रसंग-3 : ग़रीबों को याद कीजिए, प्रेरक प्रसंग-4 : प्रभावकारी अहिंसक शस्त्र, प्रेरक प्रसंग-5 : प्रेम और हमदर्दी, प्रेरक प्रसंग-6 : कष्ट का कोई अनुभव नहीं, प्रेरक प्रसंग-7 : छोटी-छोटी बातों का महत्व, प्रेरक प्रसंग-8 : फूलाहार से स्वागत, प्रेरक प्रसंग-९ : बापू का एक पाप, प्रेरक-प्रसंग-10 : परपीड़ा, प्रेरक प्रसंग-11 : नियम भंग कैसे करूं?, प्रेरक-प्रसंग-12 : स्वाद-इंद्रिय पर विजय, प्रेरक प्रसंग–13 : सौ सुधारकों का करती है काम अकेल..., प्रेरक प्रसंग-14 : जलती रेत पर नंगे पैर, प्रेरक प्रसंग-15 : वक़्त की पाबंदी,प्रेरक प्रसंग-16 : सफ़ाई – ज्ञान का प्रारंभ, प्रेरक प्रसंग-17 : नाम –गांधी, जाति – किसान, धंधा ..., प्रेरक प्रसंग-18 : बच्चों के साथ तैरने का आनंद, प्रेरक प्रसंग-19 : मल परीक्षा – बापू का आश्चर्यजनक..., प्रेरक प्रसंग–20 : चप्पल की मरम्मत, प्रेरक प्रसंग-21 : हर काम भगवान की पूजा,प्रेरक प्रसंग-22 : भूल का अनोखा प्रायश्चित, प्रेरक प्रसंग-23 कुर्ता क्यों नहीं पहनते? प्रेरक प्रसंग-24 : सेवामूर्ति बापू प्रेरक प्रसंग-25 : आश्रम के नियमों का उल्लंघन प्रेरक प्रसंग–26 :बेटी से नाराज़ बापू प्रेरक प्रसंग-27 : अपने मन को मना लिया

21 टिप्‍पणियां:

  1. अपने सिद्धांतों के साथ समझौता न करने वाले गांधी जी अपने आरंभिक जीवन से ही देश, सभ्यता, संस्कृति एवं लोगों से जुड़े रहे । उन्होंने अपने जीवन में कभी भी कुत्सित एवं संकीर्ण भावनाओं को प्रश्रय नही दिया । जनमानस की भावनाओं का सदा आदर किया । "सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया:" एवं "परहित सरिस धरम नही भाई" के भावों से सर्वदा प्रभावित रहे । इसलिए वे जनता के पैसे को फिजूल में खर्च करने के पक्षधर नही थे । इस प्रसंग से बहुत कुछ सीखने को मिला । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रस्तुति । आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  3. gandhiji par aap anupan kaam kar rahe hain... bahut badhiya... prerna mil rahi hai...

    जवाब देंहटाएं
  4. आज कहाँ ऐसे महान लोग …………प्रेरक प्रसंग

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....
    इंडिया दर्पण की ओर से शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
    आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल दिनांक 19-03-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  7. यह बात आज के नेताओं के सामने आनी चाहिए ... किस तरह पैसा बहाया जाता है इन लोगों के द्वारा .... प्रेरक प्रसंग

    जवाब देंहटाएं
  8. ये प्रेरक प्रसंग सबके लिए अनुकरणीय है .

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रेरणात्‍मक प्रस्‍तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  10. काश....!!!
    सुन्दर प्रेरक प्रस्तुति हेतु सादर आभार...

    जवाब देंहटाएं
  11. ज्ञानवर्धक पोस्ट बहुत २ शुक्रिया |

    जवाब देंहटाएं
  12. राष्ट्र पिता जैसा नेता तो अब ख्वाबों की बातें हैं।

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें