रविवार, 29 अप्रैल 2012

एक माँ को मिला बेटा


प्रेरक प्रसंग-34

एक माँ को मिला बेटा
 प्रस्तुत कर्ता : मनोज कुमार
मृत्यु से किसे भय नहीं लगता। लेकिन जीवन-मृत्यु तो ईश्वर  के हाथ है। गांधी जी मृत्यु को ईश्वर की कृपा मानते थे। अपने उपवास के दौरान उन्होंने कई बार यह बात कही, “यदि मैं मर जाऊँ तो इसे भी ईश्वर की कृपा मानिए।”

बात 1917 की है। बिहार प्रांत के चम्पारण ज़िले में गांधी जी किसानों के अन्दोलन को नेतृत्व प्रदान कर रहे थे। गोरे ज़मिन्दार सरकार की मदद से उन पर भारी जुल्म ढाया करते थे। एक बार एक जवान किसान को लाठी से पीटा गया। उसका सिर फूट गया। बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

उसकी मां बूढ़ी थी। वह उसका इकलौता बेटा था। उसके ऊपर तो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा। वह बापू के पास गई और फूट-फूट कर रोने लगी। बोली, “मेरा इकलौता बेटा चला गया। आप तो महात्मा हैं। उसे किसी तरह जिला दीजिए।”

गांधी जी क्या कर सकते थे? उन्होंने गम्भीर स्वर में कहा, “माँ, मैं तुम्हारे बेटे को कैसे ज़िन्दा कर दूँ? मुझमें ऐसी शक्ति कहां है? हां जो कर सकता हूं वह ज़रूर करूंगा। मैं उसके बदले तुम्हें दूसरा बेटा दूँगा।”

इतना कह कर बापू ने उस बूढ़ी माँ के कांपते हाथ अपने सिर पर रख लिए और उससे कहा, “लो लाठी-चार्ज में गांधी मर गया। तुम्हारा बेटा ज़िन्दा है और वह तुम्हारे सामने खड़ा है, तुम्हारा आशीर्वाद मांग रहा है।”

उस माँ की आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे। उसने बापू को पास खींच लिया और अपने कलेजे से लगा लिया। उनका सिर अपनी गोद में लेकर बोली, “मेरे बापू! मेरे लाल! तुम सौ साल जियो!”
*** *** ***
प्रेरक प्रसंग – 1 : मानव सेवा, प्रेरक-प्रसंग-2 : सहूलियत का इस्तेमाल, प्रेरक प्रसंग-3 : ग़रीबों को याद कीजिए, प्रेरक प्रसंग-4 : प्रभावकारी अहिंसक शस्त्र, प्रेरक प्रसंग-5 : प्रेम और हमदर्दी, प्रेरक प्रसंग-6 : कष्ट का कोई अनुभव नहीं, प्रेरक प्रसंग-7 : छोटी-छोटी बातों का महत्व, प्रेरक प्रसंग-8 : फूलाहार से स्वागत, प्रेरक प्रसंग-९ : बापू का एक पाप, प्रेरक-प्रसंग-10 : परपीड़ा, प्रेरक प्रसंग-11 : नियम भंग कैसे करूं?, प्रेरक-प्रसंग-12 : स्वाद-इंद्रिय पर विजय, प्रेरक प्रसंग–13 : सौ सुधारकों का करती है काम अकेल..., प्रेरक प्रसंग-14 : जलती रेत पर नंगे पैर, प्रेरक प्रसंग-15 : वक़्त की पाबंदी,प्रेरक प्रसंग-16 : सफ़ाई ज्ञान का प्रारंभ, प्रेरक प्रसंग-17 : नाम गांधी, जाति किसान, धंधा ..., प्रेरक प्रसंग-18 : बच्चों के साथ तैरने का आनंद, प्रेरक प्रसंग-19 : मल परीक्षा बापू का आश्चर्यजनक..., प्रेरक प्रसंग–20 : चप्पल की मरम्मत, प्रेरक प्रसंग-21 : हर काम भगवान की पूजा,प्रेरक प्रसंग-22 : भूल का अनोखा प्रायश्चित, प्रेरक प्रसंग-23 कुर्ता क्यों नहीं पहनते? प्रेरक प्रसंग-24 : सेवामूर्ति बापू प्रेरक प्रसंग-25 : आश्रम के नियमों का उल्लंघन प्रेरक प्रसंग–26 :बेटी से नाराज़ बापू प्रेरक प्रसंग-27 : अपने मन को मना लियाप्रेरक प्रसंग-28 : फ़िजूलख़र्ची प्रेरक प्रसंग-29 : एक बाल्टी पानी प्रेरक प्रसंग-30 : पुन्नीलाल नाई और गांधी जी प्रेरक प्रसंग-31 : साधारण दिखने वाले व्यक्ति प्रेरक प्रसंग-32 : अंधविश्वास को मिटा देना है! प्रेरक प्रसंग-33 : बरबादी की वेदना

10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर वाह!
    आपकी यह ख़ूबसूरत प्रविष्टि कल दिनांक 30-04-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-865 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेरक ...मर्मस्पर्शी प्रसंग ...
    आभार ...

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रेरक और मर्मस्पर्शी भी

    जवाब देंहटाएं
  4. डॉ, साहब आज भी ऐसे ही स्नेहसिक्त ,संकल्पित प्रेरणा की जरुरत है ,प्रश्न है की गाँधी कहाँ से लायें , ......मांएं इंतजार में हैं ....... आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. बापू के अनेक रूपों से परिचय करने के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें