रविवार, 22 अप्रैल 2012

प्रेरक प्रसंग-33 : बरबादी की वेदना

प्रेरक प्रसंग-33

बरबादी की वेदना

indian-hero-mahatma-gandhi

प्रस्तुत कर्ता : मनोज कुमार

हम एक ग़रीब देश के निवासी हैं। कोई भी उपयोगी चीज़ नष्ट करना राष्ट्र की हानि ही है। उसमें खाने-पीने की चीज़ की हानि तो पाप ही माना जाना चाहिए।

बात 1930 की है। बापू की दांडी यात्रा शुरू हो चुकी थी। बापू जहां पहुंचते हज़ारों लोग एकत्र होते और उनका संदेश सुनते। गरमी के दिन थे। तरबूजों का मौसम था। एक पड़ाव पर लोग गाड़ियों में भर-भर कर तरबूज लाए। फल इतने थे कि लोग बरबाद कर रहे थे। आधे खाकर फेक दे रहे थे। बापू ने यह सब देखा। उन्हें दुख हुआ। वे गम्भीर हो गए। उनके प्रवचन का समय आया। हज़ारों स्त्री-पुरुष उनकी बातें सुनने को इकट्ठे थे। बापू ने मंच से कहना शुरू किया,

“मैंने भारत के वाइसराय को पत्र लिखा है कि जनता की आमदनी जब प्रतिदिन दो आना है, तब आपका रोज़ाना सात सौ रुपए वेतन लेना ठीक नहीं है। यहां तो एक रुपए में आठ लोगों की गुजर होती है। आपके सात सौ रुपए में कम से कम पांच-छह हज़ार लोगों का पेट भर जाएगा। यानी आप पांच-छह हज़ार लोगों का खाना छीनते हैं। मैंने वाइसराय के पास देश की ग़रीबी की बात कही। उनकी फिजूलख़र्ची की आलोचना की। लेकिन यहां क्या देखता हूं?

“सैंकड़ों फल बरबाद हुए। साथियों के लिए फल लाना था तो थोड़े से लाते। लेकिन गाड़ी भर-भर कर लाए। अब मैं वाइसराय की आलोचना किस मुंह से करूं? यों फिजूलखर्च करना पाप है। आप लोगों ने मेरा सर नीचा कर दिया। देश में एक तरफ़ भुखमरी है, आधा पेट खाकर जीनेवाले लोग हैं और यहां मेरी स्वातन्त्र्य-यात्रा में इस तरह की बरबादी होती है। अपनी वेदना मैं कैसे व्यक्त करूं? फिर से ऐसा पाप नहीं करना।”

बापू जब चुप हुए तो लोगों का सिर झुका हुआ था। अनेक लोगों की आंखों से आंसू बह रहे थे।

***  ***  ***

प्रेरक प्रसंग – 1 : मानव सेवा, प्रेरक-प्रसंग-2 : सहूलियत का इस्तेमाल, प्रेरक प्रसंग-3 : ग़रीबों को याद कीजिए, प्रेरक प्रसंग-4 : प्रभावकारी अहिंसक शस्त्र, प्रेरक प्रसंग-5 : प्रेम और हमदर्दी, प्रेरक प्रसंग-6 : कष्ट का कोई अनुभव नहीं, प्रेरक प्रसंग-7 : छोटी-छोटी बातों का महत्व, प्रेरक प्रसंग-8 : फूलाहार से स्वागत, प्रेरक प्रसंग-९ : बापू का एक पाप, प्रेरक-प्रसंग-10 : परपीड़ा, प्रेरक प्रसंग-11 : नियम भंग कैसे करूं?, प्रेरक-प्रसंग-12 : स्वाद-इंद्रिय पर विजय, प्रेरक प्रसंग–13 : सौ सुधारकों का करती है काम अकेल..., प्रेरक प्रसंग-14 : जलती रेत पर नंगे पैर, प्रेरक प्रसंग-15 : वक़्त की पाबंदी,प्रेरक प्रसंग-16 : सफ़ाई – ज्ञान का प्रारंभ, प्रेरक प्रसंग-17 : नाम –गांधी, जाति – किसान, धंधा ..., प्रेरक प्रसंग-18 : बच्चों के साथ तैरने का आनंद, प्रेरक प्रसंग-19 : मल परीक्षा – बापू का आश्चर्यजनक..., प्रेरक प्रसंग–20 : चप्पल की मरम्मत, प्रेरक प्रसंग-21 : हर काम भगवान की पूजा,प्रेरक प्रसंग-22 : भूल का अनोखा प्रायश्चित, प्रेरक प्रसंग-23 कुर्ता क्यों नहीं पहनते? प्रेरक प्रसंग-24 : सेवामूर्ति बापू प्रेरक प्रसंग-25 : आश्रम के नियमों का उल्लंघन प्रेरक प्रसंग–26 :बेटी से नाराज़ बापू प्रेरक प्रसंग-27 : अपने मन को मना लियाप्रेरक प्रसंग-28 : फ़िजूलख़र्ची प्रेरक प्रसंग-29 : एक बाल्टी पानी प्रेरक प्रसंग-30 : पुन्नीलाल नाई और गांधी जी प्रेरक प्रसंग-31 : साधारण दिखने वाले व्यक्ति प्रेरक प्रसंग-32 : अंधविश्वास को मिटा देना है!

4 टिप्‍पणियां:

  1. गांधी जी की वेदना, साहब का सत्कार ।
    आधी आबादी जहाँ, है भूखी लाचार ।


    है भूखी लाचार, करे बर्बादी कितना ।
    भूखे खांय हजार, फेंक देते हैं जितना ।

    प्रासंगिक यह लेख, बढ़ी है पुरकस व्याधी ।
    बर्बादी ले रोक, समझ जो बोले गांधी ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. बापू की बातें अच्छी सीख देती हैं ॥ प्रेरक प्रसंग

    जवाब देंहटाएं
  3. एक ऐसी समस्या जिसे बापू ने उस समय ही महसूस किया था.. एक ओर भूख और दूसरी ओर अनाज की बर्बादी!! सचमुच प्रेरक!!

    जवाब देंहटाएं
  4. आज भी तो ऐसा हो रहा है कहीं अनाज सड़ रहा है तो कहीं...

    जवाब देंहटाएं

आप अपने सुझाव और मूल्यांकन से हमारा मार्गदर्शन करें